मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन के बचाव को लेकर शहर के बुद्धिजीवी सामने आये हैं. सीनियर सिटीजन्स कौंसिल के बैनर तले इन लोगों ने ब्रह्मपुरा के लिए बननेवाली सड़क में पुल नहीं बनाये जाने का विरोध किया. इन लोगों का कहना है, हम जिला प्रशासन व सरकार से सड़क पर पुल बनाने की मांग करेंगे, ताकि बन में गंडक नदी के पानी की आवाजाही बनी रहे, क्योंकि सिंकदरपुर मन मुजफ्फरपुर का गौरव है.
आमगोला स्थिति कौंसिल के ऑफिस में जुटे सदस्यों ने कहा, एक ओर मनिका मन के सौदर्यीकरण की बात हो रही है. वहीं, सिकंदरपुर मन को मारने की तैयारी की गयी है. कभी डीएम देवाशीष गुप्ता ने मन को आकर्षक बनाने की पहल की थी. मन में तैरता रेस्तरां सबको अपनी ओर आकर्षित करता था, लेकिन अचानक सब बंद हो गया.
मन में गंडक नदी का पानी आयेगा-जायेगा नहीं तो इसकी खूबसूरती खराब होगी. आनेवाले सालों में मन सूख जायेगा. इसके बाद मन की जमीन पर भी अतिक्रमण हो जायेगा. यह ठीक नहीं होगा.
* सीनियर सिटीजन्स काउंसिल ने किया फैसला
* ब्रह्मपुरा सड़क पर पुल बनाने की मांग
* सामने आये साहित्यकार, डॉक्टर व रंगकर्मी
* प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को मिली सराहना