– दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार की देर रात की घटना- अरविंद केजरीवाल की लंच पार्टी से मिले चार लाख नगर व बारह लाख के चेक भी चोरी- वंदना ने बताया विरोधी पार्टियों की साजिशमुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी व दिल्ली की शालीमारबाग से ‘आप’ पार्टी की विधायक वंदना के दिल्ली स्थित आवास से मंगलवार की देर रात करीब बीस लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. इसमें साढ़े पांच लाख रुपये नगद व बारह लाख रुपये का 39 चेक व ढ़ाई लाख का आभूषण व अन्य समान शामिल हैं. चार लाख रुपये नगद व बारह लाख का चेक सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लंच पार्टी में लोगों ने चंदा के रू प में दिया था. वंदना ने इस चोरी को विरोधी दलों की साजिश बताया है. शालीमारबाग में आप का जनाधार अधिक होने से घबरा कर चंदा के इस पैसे की चोरी करायी गयी है. वंदना ने बताया कि शाम आठ बजे उनके पति सज्जन कुमार ने अपने पुत्र को कोचिंग छोड़ने गये. फिर वहां से ऑफिस चले गये. ऑफिस का काम निपटा कर दोनों बच्चे के साथ करीब ग्यारह बजे घर पहुंचे तो दरवाजा खुला पाया. घर का सारा समान बिखरा पड़ा था. एक सप्ताह पहले भी उनके ऑल्टो गाड़ी का शीशा खोलने का प्रयास हुआ था. इस संबंध में एसीपी को फोन किया तो जवाब मिला, हम तुम्हें राजनीति सीखा देंगे. चोरी की सूचना देने के डेढ़ घंटा बाद पुलिस पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुजफ्फरपुर निवासी व शालीमार की विधायक वंदना के घर चोरी :: रवींद्र जी
– दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार की देर रात की घटना- अरविंद केजरीवाल की लंच पार्टी से मिले चार लाख नगर व बारह लाख के चेक भी चोरी- वंदना ने बताया विरोधी पार्टियों की साजिशमुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी व दिल्ली की शालीमारबाग से ‘आप’ पार्टी की विधायक वंदना के दिल्ली स्थित आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement