मोतिहारी. केसरिया से मोतिहारी बीए पार्ट टू की परीक्षा देने आयी एक छात्रा के अपहरण की बात गलत निकली़ वह परीक्षा देकर अपने फुआ के घर चली गयी थी, जबकि परिजनों ने खोजबीन के बाद नगर थाना में आवेदन देकर उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ मामले में रक्सौल के राजू गिरि नामक युवक को आरोपित किया गया था़ दारोगा उमाशंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ में छात्रा अपने अपहरण की बात से इनकार करते हुए फुआ के घर चले जाने की बात कही है़ उसका न्यायालय में बयान दर्ज करा परिजनों को सौंप दिया गया है़ यहां बताते चले कि दो दिसंबर पर केसरिया लाला छपरा गांव से एक छात्रा बीए पार्ट टू की परीक्षा देने मोतिहारी आयी थी़ परीक्षा देने के बाद वह घर नहीं पहंुची, जिस पर उसके पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ स्कूल के छात्रावास से गायब छात्र स्टेशन से बरामदमोतिहारी. नगर पुलिस ने कोल्हुअरवा मुहल्ला स्थित आवासीय विद्यालय महात्मा फूले छात्रावास से लापता वर्ग तीन के छात्र अभिमन्यु कुमार को स्टेशन चौक से बरामद कर लिया है़ अभिमन्यु मुफस्सिल थाना के गुलरिया गांव निवासी रामज्ञा प्रसाद यादव का पुत्र है़ उसने पुलिस को बताया कि होमवर्क नहीं बनाया था़ शिक्षक की डांट व पिटाई की डर से फरार हो गया था़ नगर थाना के दारोगा उमाशंकर सिंह ने बताया कि छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया गया है़ यहां बताते चले कि छात्र के गुमशुदगी को लेकर स्कूल प्रबंधक आलीसा सिन्हा ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया था़
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहृत छात्रा बरामद, अपहरण की बात से इनकार
मोतिहारी. केसरिया से मोतिहारी बीए पार्ट टू की परीक्षा देने आयी एक छात्रा के अपहरण की बात गलत निकली़ वह परीक्षा देकर अपने फुआ के घर चली गयी थी, जबकि परिजनों ने खोजबीन के बाद नगर थाना में आवेदन देकर उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ मामले में रक्सौल के राजू गिरि नामक युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement