24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली को बन रहे दो पंडाल

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली सेना बहाली रैली को लेकर तैयारी जोरों पर है. प्रशासन की ओर से पंडित नेहरू स्टेडियम में पंडाल के साथ-साथ अधिकारी एवं अभ्यर्थियों के लिए पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की जा रही है. इस बीच डीएम अनुपम कुमार ने […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली सेना बहाली रैली को लेकर तैयारी जोरों पर है. प्रशासन की ओर से पंडित नेहरू स्टेडियम में पंडाल के साथ-साथ अधिकारी एवं अभ्यर्थियों के लिए पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की जा रही है. इस बीच डीएम अनुपम कुमार ने शुक्रवार को सैन्य व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही तैयारी की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने नगर-निगम को साफ-सफाई के साथ-साथ अभ्यर्थियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराने की जवाबदेही दी है. पीएचइडी को बहाली स्थल पर स्थायी के साथ-साथ चलंत शौचालय बनवाने को कहा है.

लंबा चौड़ा होगा पंडाल

मैदान के अंदर बहाली की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए दो बड़ा-बड़ा पंडाल का निर्माण हो रहा है. इसमें शारीरिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा.

बन रही बैरिकेडिंग

सैन्य अधिकारियों को पिछली बार हुए बहाली के दौरान उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए इस बार भी होमगार्ड ग्राउंड से लेकर पंडित नेहरू स्टेडियम के मेन गेट तक बैरिकेडिंग की जा रही है. पहले से स्टेडियम में स्थायी व अस्थायी गेट मिला कर कुल आठ है. इसमें से दो या तीन को छोड़ सभी गेट को बहाली रैली तक बंद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें