मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल में बिहार राज्य सीनियर कुराश चैंपियनशिप हुई. जिले से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं लखीसराय जिले की टीम 3 गोल्ड व एक कांस्य के साथ रनर का खिताब जीता.चैंपियनशिप का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया. वहीं पुरस्कार वितरण मेयर निर्मला साहू के हाथों संपन्न हुआ. सीनियर राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप जो लुधियाना, पंजाब में 24 से 25 दिसंबर को होने जा रही है, उसमें भाग लेने के लिए 18 बालक और 18 बालिकाओं का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है