प्रतिनिधि, बोचहां समस्तीपुर के आत्मा से भेजे गये 200 किसानों ने कर्णपुर में कृषि विभाग के आत्मा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में किसानों ने डॉ. नरेंद्र नाथ शील समेकित कृषि प्रणाली फार्म का परिभ्रमण कर आधुनिक कृषि तकनीकों और नवाचारों की जानकारी प्राप्त की.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बजरंग बिहारी सिंह (अवध गोधाम, कोरलहिया) ने किसानों को देसी गोपालन के महत्व और इसके वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने किसानों को जैविक और टिकाऊ खेती के लाभों से अवगत कराया. फार्म विजिट के दौरान किसानों ने गाय पालन, मछली पालन, ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन, गुलाब की खेती, हरी सब्जी उत्पादन, शेडनेट में संरक्षित खेती (पालक, धनिया, कुसुम) और एग्री-टूरिज्म जैसे विषयों पर गहन जानकारी हासिल की. समेकित खेती और एग्री-टूरिज्म पर चर्चा कृषि पहल के सीईओ आयुष कुमार ने समेकित खेती और एग्री-टूरिज्म के मॉडल को विस्तार से समझाया. उन्होंने बताया कि ये मॉडल न केवल आय बढ़ाने में मददगार हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करते हैं. वहीं, कुशल शील ने आधुनिक तकनीकों और नवाचारों के उपयोग से खेती की आय को कई गुना बढ़ाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. त्रिभुवन कुमार ने किसानों को संगठित होकर खेती करने और सामूहिक प्रयासों से लाभ अर्जित करने की सलाह दी. तकनीकी सहयोग और प्रेरणा कार्यक्रम में तकनीकी और सहयोगी टीम के सदस्य नंदलाल भगत, नीरज कुमार, हरिहर सहनी, शोभा देवी और लक्ष्मी कुमारी ने किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें प्रेरित किया. पहले दिन 10 प्रखंडों (समस्तीपुर, पुसा, ताजपुर, मोरवा, सरायरंजन, बारिशनगर, खानपुर, कल्याणपुर, रोसड़ा, विभूतिपुर) से 100 किसानों ने प्रशिक्षण लिया, जिनका नेतृत्व संबंधित प्रखंडों के एटीएम मो. सज्जाद आलम, आदित्य पाण्डेय, निशा किरण, रवींद्र कुमार, अतिश कुमार कौशल, धर्मेंद्र कुमार, शशिभूषण कुमार, रूपम कुमारी, संतोष कुमार राय और विपुल भारती ने किया. दूसरे दिन गुरुवार को शेष 10 प्रखंडों (हसनपुर, सिघिंया, बिथान, शिवाजीनगर, पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर) से 100 किसानों ने प्रशिक्षण लिया. इनका नेतृत्व एटीएम प्रियंका कुमारी, लाल बाबू कुमार, देव कुमार पासवान, अमरदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, शिवाशिष रंजन, सुधीर कुमार, अंशु कुमारी, भावना कुमारी और राकेश कुमार ने किया. आत्मा की पहल से किसानों में उत्साह यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार के कृषि विभाग के आत्मा योजना के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उनकी आय में वृद्धि करना है. किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे खेती में नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

