साहेबगंज. स्थानीय गांधी चौक के पास रविवार को बदमाशों ने वासुदेवपुर सराय निवासी हीरालाल पटेल की पत्नी पिंकी देवी के झोले में रखे 20 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़िता ने बताया कि उसने सेंट्रल बैंक के पास स्थित एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की और झोले में रख लिया. इसके बाद गांधी चौक पर कुछ सामान की खरीददारी की. दुकानदार को रुपये का भुगतान किया. उस समय 20 हजार रुपये उनके झोले में थे. दुकान से आगे बढ़ी, तो देखा कि रुपये गायब हैं. मामले में उसने अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है