21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1950 हेल्पलाइन : हर मतदाता के लिए सुलभ, सुरक्षित और सशक्त माध्यम

1950 Helpline: An accessible

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में मतदाताओं की सुविधा, शिकायत निवारण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह हेल्पलाइन न केवल मतदाताओं को सटीक और त्वरित जानकारी प्रदान कर रही है, बल्कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता, जवाबदेही और भरोसेमंद संचालन में भी अहम योगदान दे रही है. कोई भी नागरिक अपने जिले के कोड के साथ 1950 डायल कर चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकता है. उदाहरण के लिए, यदि किसी मतदाता को अपने मतदान केंद्र, मतदाता सूची में नाम, या पहचान पत्र संबंधी जानकारी चाहिए, तो वह 1950 पर कॉल करके कुछ ही मिनटों में इसका समाधान पा सकता है. यह हेल्पलाइन 24×7 कार्यरत है तथा ग्रामीण, शहरी दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं को अविलंब जानकारी, समाधान का सुगम और सशक्त माध्यम बना है. चुनाव आयोग ने इस हेल्पलाइन को “एकीकृत सूचना एवं शिकायत निवारण प्रणाली का रूप दिया है. इसमें मतदाता सूची से संबंधित जानकारी जैसे अपना नाम, बूथ, विधानसभा क्षेत्र या ईपीक नंबर जान सकते हैं. यदि किसी का नाम सूची में नहीं है, तो उसका कारण भी बताया जाता है. कॉल करने पर मतदाता को उसके नजदीकी मतदान केंद्र का सटीक स्थान, दिव्यांगों के लिए सुविधा, व्हीलचेयर या सहायक की व्यवस्था जैसी जानकारियां दी जाती हैं. अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन, मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास, या सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग देखा जाता है, तो मतदाता सीधे 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतों को इसीआइ की प्रणाली में दर्ज कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अग्रसारित किया जाता है, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होती है. पारदर्शिता और जवाबदेही में भूमिका 1950 हेल्पलाइन चुनावी पारदर्शिता का एक मजबूत उपकरण है. इससे नागरिक सीधे निर्वाचन तंत्र से संवाद स्थापित कर सकते हैं. चुनाव के दौरान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश, मतदाता आचार संहिता, मतदान की तारीखें, और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से 1950 हेल्पलाइन के माध्यम से दी जा रही है. विशेष रूप से युवा और प्रथम बार वोट देने वाले मतदाताओं के लिए यह हेल्पलाइन अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है. वे मतदान प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों और मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में आसानी से जानकारी ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel