24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार करने पर हंगामा

मुजफ्फरपुर: 12वीं कक्षा की छात्र के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में अहियापुर पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपित रोहन को गिरफ्तार कर लिया. इधर गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार सुबह सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आरोपित के परिजनों ने अहियापुर थाने पहुंच कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील मौके […]

मुजफ्फरपुर: 12वीं कक्षा की छात्र के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में अहियापुर पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपित रोहन को गिरफ्तार कर लिया. इधर गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार सुबह सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आरोपित के परिजनों ने अहियापुर थाने पहुंच कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. हंगामा कर रहे ग्रामीण रोहन को झूठे मुकदमे में फंसाने आरोप लगा रहे थे. वे उसे मुक्त करने की मांग कर रहे थे. देर शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया है.
बंद कमरे में सिटी एसपी ने की पूछताछ
हंगामे की सूचना पर सिटी एसपी अहियापुर थाना पहुंचे. छात्र को बुला कर बंद कमरे में आधा घंटा तक पूछताछ की गयी. हालांकि, बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने पूछताछ की बातचीत के बारे में बताने से इनकार कर दिया. वहीं, थाने पर हंगामे के बाद अहियापुर थानेदार दल-बल के साथ पीड़िता के घर पहुंचे. उसके परिजनों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस को बताया गया है कि चार लड़कों में रोहन भी शामिल था. हालांकि उसने मारपीट नहीं की थी.
निर्दोष है मेरा पुत्र
आरोपित के पिता का भी कहना था कि उनके पुत्र को फंसाया गया है. वह निदरेष है. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके सामने पीड़िता का बयान दर्ज करे. अगर छात्र रोहन की संलिप्तता बताती है. तब पुलिस मेरे पुत्र को जो सजा देगी, वह मंजूर है. इधर, छात्र के घर पर थानेदार जब पहुंचे तो आरोपित की मां भी मौजूद थी. वह पुलिस के सामने पुत्र को बेगुनाह बता रही थी. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. आधा घंटे की पूछताछ के दौरान पुलिस वापस लौट गयी.
यह था मामला
जियालाल राय चौक के पास गुरुवार को 12वीं की छात्र के साथ एक ही बाइक पर सवार चार युवकों ने छेड़खानी की थी. विरोध करने पर छात्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे. उसे लेकर थाने गये. इस मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़िता दरभंगा जिला के जाले की रहने वाली है. वह अहियापुर में किराये पर रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें