मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के तमाम पीजी विभागों में उपलब्ध सुविधाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार किया जायेगा. इसमें सात तरह की सूचनाओं को डिजिटल रू प दिया जायेगा. इसमें कोर्स, सिलेबस, नामांकन प्रक्रिया, सीट, विभाग में चल रहे रिसर्च वर्क व उसका ब्योरा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विभाग में हुए सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी व छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का पूरा ब्योरा शामिल होगा.
इस सूचनाओं को पीजी विभाग के लिए तैयार अलग वेबसाइट पर भी लोड किया जायेगा, जो विभाग अपना अलग से वेबसाइट बनाने में अक्षम होंगे, उनकी सुविधाओं का ब्योरा विवि वेबसाइट पर ही उपलब्ध करायी जायेगी.
यह फैसला नैक मूल्यांकन के लिए मार्च-अप्रैल में संभावित पियर टीम के निरीक्षण को देखते हुए लिया गया है. विवि चाहती है कि विभाग से संबंधित तमाम सूचनाएं डिजिटल रू प में टीम को उपलब्ध करायी जा सके. कुलपति के निर्देश पर विकास कार्यालय ने इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली है. इसके तहत मुख्य रू प से उन सात बिंदुओं को चिह्न्ति किया गया है, जो विवि को बेहतर मूल्यांकन दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
अगले सप्ताह इस मामले में सभी पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें इसे मूर्त रूप देने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी. विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने बताया कि सूचनाओं को इकट्ठा करने व उन्हें डिजिटल रू प देने के लिए करीब तीन दर्जन सेल के निर्माण की जरू रत होगी. ऐसे में सभी विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों, यहां तक की छात्र-छात्राओं को भी इसमें मदद करनी होगी, ताकि विवि को मूल्यांकन में बेहतर ग्रेड प्राप्त हो सके.