वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के बालूघाट शाखा में तृतीय गुरुकुल शतरंज अकादमी खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाले एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों सहित पांच प्रशिक्षकों व निर्णायकों को सम्मानित किया गया. इसमें एसपीजी कमांडो उत्तम कुमार, फिडे आर्बिटर मनीष कुमार, डॉ अनंत प्रकाश, संतोष कुमार, डॉ अनवर हुसैन एवं गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू के द्वारा सम्मानित किया गया. कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका ने बताया कि फिडे आर्बिटर बनने पर मनीष कुमार को विशिष्ट निर्णायक सम्मान से सम्मानित किया गया. टोयेश सिंह, राजीव रंजन, अविनाश मोनू को विशिष्ट प्रशिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, सीनियर सीसीटीसी कृष्ण गोपाल सहित गुरुकुल के सदस्यों की उपस्थिति रही. विशिष्ट निर्णायक सम्मान : मनीष कुमार (फिडे आर्बिटर), प्रशिक्षक सम्मान : टोयेश सिंह, राजीव रंजन, अविनाश मोनू, पुरस्कृत खिलाड़ी : रयान अनवर, आदर्श राज, रोहन कुमार, साक्षी कुमारी, दिव्यांशु राज, समायरा, वान्या श्रीवास्तव, लक्ष्य रंजन, आरोम्या रंजन, भानु रंजन, अर्नव राज, उत्कर्ष कर्ण, उज्जवल कर्ण, अंकित कुमार, प्रियांश सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

