18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का सबसे प्रदूषित शहर मुजफ्फरपुर

ठंड व हवा की गति में कमी पर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, 377 तक पहुंचा एक्यूआई मुजफ्फरपुर : ठंड और हवा की गति में कमी आते ही शुक्रवार को मुजफ्फरपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर हो गया. नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े में मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 377 रिकॉर्ड किया गया, जो […]

ठंड व हवा की गति में कमी पर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, 377 तक पहुंचा एक्यूआई

मुजफ्फरपुर : ठंड और हवा की गति में कमी आते ही शुक्रवार को मुजफ्फरपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर हो गया. नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े में मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 377 रिकॉर्ड किया गया, जो देश का सर्वाधिक वायु प्रदूषण का स्तर था. दूसरे स्थान पर सिल्लीगुड़ी रहा. यहां का एक्यूआई 308 और तीसरे स्थान पर आसनसोल रहा.
यहां का एक्यूआई 272 था. जानकार बताते हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले शहर में वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ना, चिंता की बात है. जब धूप और तल्ख होगी और हवा की गति कम हो जायेगी तो संभव है कि प्रदूषण का अधिकतम स्तर कई दिनों तक स्थिर रहे. इससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण से सबसे अधिक ग्रस्त बुजुर्ग और बच्चे होते हैं. बच्चों की श्वसन गति तेज होती है, वह बड़ों की अपेक्षा अधिक बार सांस लेते हैं. से धूलकण और जहरीली गैस अधिक मात्रा में उनके फेफड़े में जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें