24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पूरे भगवानपुर पीएसएस की आठ घंटे गुल रहेगी बिजली

भगवानपुर पावर सब स्टेशन से सुबह 10 से शाम 5:45 बजे तक 33 केवीए लाइन में बस वायर बदलने, वीसीबी लगाने को लेकर बिजली बंद रहेगी. इस कारण पीएसएस के भगवानपुर, पताही, बीबीगंज व फरदो फीडर से जुड़े भगवानपुर रेवा रोड, बजरंगपुरम, यादव नगर, पताही रूप व हरि, लक्ष्मी नगर, श्रमजीवी नगर, शहजानंद कॉलोनी, बीबीगंज, […]

भगवानपुर पावर सब स्टेशन से सुबह 10 से शाम 5:45 बजे तक 33 केवीए लाइन में बस वायर बदलने, वीसीबी लगाने को लेकर बिजली बंद रहेगी. इस कारण पीएसएस के भगवानपुर, पताही, बीबीगंज व फरदो फीडर से जुड़े भगवानपुर रेवा रोड, बजरंगपुरम, यादव नगर, पताही रूप व हरि, लक्ष्मी नगर, श्रमजीवी नगर, शहजानंद कॉलोनी, बीबीगंज, फतेहपुर, दामोदरपुर, साकेतपुरी, सुभाष नगर, सर्वोदय नगर, एनएच 28 मेन रोड, भगवानपुर चौक, नंदपुरी, अल्कापुरी, आइजी कॉलोनी, चित्रकुट नगर, शिवाजी नगर, सर गणेशदत्त नगर, चैनपुर, भामाशाह द्वार, श्रीराम नगर, अल्कापुरी, कुम्हार टोला, पताही, मधुबनी, खरौना, मालीटोला, मैदापुर, पूरे पताही क्षेत्र, वाजितपुर कोदरिया आदि इलाके की बिजली बंद रहेगी.

नयाटोला क्षेत्र में दामूचौक, बगीचा स्कूल गली क्षेत्र में पुराने तार को केबलिंग करने को ले सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी.
मदनानी लेन, जगदीशपुरी, वीसी लेन में केबलिंग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी.
नया ट्रांसफॉर्मर लगाने काे खबड़ा का पीएसएस का जीरोमाइल फीडर सुबह 10 से 1 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण पूरे मझौलिया, गोबरसही, डुमरी, श्रीनगर कॉलोनी आदि की बिजली बाधित रहेगी.
केबलिंग को ले 11 केवीए बटलर व विवि फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम6 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण चित्रगुप्तपुरी, आजाद कॉलोनी 1-2-3 नंबर, जैतपुर कॉलोनी, मदरसा चौक, हमजा कॉलोनी, मझौलिया रोड, शिवपुरी, जयप्रभा नगर, प्रभात तारा स्कूल रोड की बिजली बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें