मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड ने 38 जिलों में 1,283 केंद्र बनाये हैं, जहां 12,05,390 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 6,56,654 छात्र और 5,48,736 छात्राएं हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. मुजफ्फरपुर जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले के 45,599 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Advertisement
इंटर की परीक्षा आज से, 12 लाख से अधिक होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड ने 38 जिलों में 1,283 केंद्र बनाये हैं, जहां 12,05,390 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 6,56,654 छात्र और 5,48,736 छात्राएं हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. मुजफ्फरपुर जिले […]
परीक्षा को लेकर दूर-दराज से परीक्षार्थी रविवार को देर रात तक शहर पहुंचते रहे. परीक्षार्थी अपने साथ गैस चूल्हा व खाने-पीने का सामान भी लेकर आये हैं. परीक्षा को लेकर जिले के सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड ने सभी जिला पदाधिकारी और एसपी को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
पहली पाली में 9:20 व दूसरी पाली में 1:35 बजे के बाद प्रवेश बंद : पहली पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक केंद्र पर प्रवेश कर लेना होगा. दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, इसके लिए 1:35 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा.
लेट होने पर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. साथ ही स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है.
पहली पाली में ओएमआर शीट 11 बजे और दूसरी पाली में ओएमआर शीट 3:15 में लिया जायेगा. एनआरबी और एमबी विषय की परीक्षा अलग-अलग तिथि व पाली में होगी. इस विषय की प्रत्येक परीक्षा के लिए एक घंटा 30 मिनट का समय दिया गया है. इस विषय की ओएमआर शीट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट के बाद ले लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement