मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर निवासी सौरभ उर्फ राजा की अपहरण कर नेपाल में की गयी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कथैया के सुशांत, उत्तराखंड नैनीताल के कुणाल व पूर्वी चंपारण के दिलीप ने मिल कर उसकी हत्या की गयी थी. इस बात का खुलासा पकड़े गये दिलीप ने किया है.
Advertisement
तीन दोस्तों ने मिल कर की थी सीआरपीएफ जवान के पुत्र की हत्या
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर निवासी सौरभ उर्फ राजा की अपहरण कर नेपाल में की गयी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कथैया के सुशांत, उत्तराखंड नैनीताल के कुणाल व पूर्वी चंपारण के दिलीप ने मिल कर उसकी हत्या की गयी थी. इस बात का खुलासा पकड़े गये दिलीप […]
अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि दिलीप राय को जेल भेज दिया गया है. वह पूर्वी चम्पारण के लखौरा धुमनगर थाना क्षेत्र के गोला पकडिया फतेहपुर गांव का है. वह माेतिहारी रिमांड होम से फरार हो गया था. मोतिहारी पुलिस उसे दो किलाेग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी थी. बता दें कि सौरभ सीआरपीएफ कर्मी का पुत्र था.
संजीत के कहने पर सुशांत ने रची थी साजिश : मोतिहारी रिमांड होम में बंद कथैया के सुशांत ने संजीत के कहने पर सौरभ की हत्याकी साजिश रची थी. जेल भेजे गये दिलीप ने बताया कि वह भी रिमांड होम में था. तब संजीत अक्सर सुशांत को फोन कर सौरभ की हत्या करने पर मोटी रकम देने की बात बोलता था. उसकी हत्या करने के लिए वह और सुशांत रिमांड होम से फरार हो गये. लड़की भगाने के आरोप में मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद रहे नैनीताल का कुणाल सुशांत का परिचित था.
रिमांड होम से भागने के बाद सुशांत व कुणाल बैरिया आया था. वहीं पर सौरभ से मिला और पार्टी की. पार्टी में शराब भी पी. शराब पीने की जानकारी सौरभ ने मैसेज कर मां को दिया था. इसके कुछ देर के बाद सौरभ का मोबाइल बंद हो गया था. इधर, दोनाें सौरभ को लेकर उसके गांव आये. उसकी बाइक का इस्तेमाल कर 21 जुलाई 2019 को सौरभ की हत्या नेपाल में जाकर कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement