मीनापुर : सीएए के विरोध में राजद ने रविवार को मुस्तफागंज बाजार स्थित कर्पूरी भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने किया. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नये संविधान विरोधी अधिनियम से जनता दहशत में हैं.
Advertisement
सीएए के विरोध में प्रखंडों में राजद ने जलाया पुतला
मीनापुर : सीएए के विरोध में राजद ने रविवार को मुस्तफागंज बाजार स्थित कर्पूरी भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने किया. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नये संविधान विरोधी […]
मौके पर युवा राजद के प्रदेश सचिव विक्रांत यादव, रमेश यादव, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, सच्चिदानंद कुशवाहा,मोईम अंसारी,मुन्ना रजक,मो गफ्फार,मो रमजान,जवाहर राम,दिनेश साह,सुभाष प्रसाद,कमल बैठा,रामांनंद सहनी व संतोष सहनी मौजूद थे.
गायघाट में भी पुतला दहन, प्रदर्शन
गायघाट. प्रखंड राजद का अन्तर्कलह सतह पर आ गया है. सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला दहन के दौरान प्रखंड राजद के दो गुटों ने अलग अलग पुतला का दहन किया. सबसे पहले राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र उर्फ नकूल सिंह के नेतृत्व में पुतला का दहन किया गया.
जिसमें राजद नेता रामबाबू सिंह, अशोक यादव, सुरेेंद्र कुमार शोले, शशिरंजन यादव, मो खालिक, देवनंदन साह आदि मौजूद थे. दूसरी ओर राजद नेता निरंजन राय के नेतृत्व में भी प्रखंड मुख्यालय पर पुतला फूंका गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, अरविंद यादव, रंजीत यादव, हरेंद्र राम मौजूद थे.
सकरा में भी िवरोध प्रदर्शन
सकरा. प्रखंड के सुजावलपुर चौक पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने एनआरसी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. पुतला दहन का नेतृत्व विधायक लालबाबू राम ने किया. पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला.
जुलूस सकरा थाना चौक, सकरा बाजार, सबहा चौक होते हुए सुजावलपुर चौक पहुंचा. एनएच 28 स्थित सुजावलपुर चौक पर पुतला जलाया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शशिभूषण राय, राजद नेता पप्पू राय, छोटू राय, मिश्रीलाल राय, भोला ठाकुर, युवा राजद अध्यक्ष रमेश यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवचरण राम आदि उपस्थित थे.
मोतीपुर. सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ रविवार को पार्टी के आह्वान पर राजद विधायक नंदकुमार राय के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसके पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला.
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मूल धारा से हटकर धर्म के आधार पर एनआरसी, सीएए व एनपीआर बिल लागू किया है. मौके पर मो जावेद अहम्मद, उपप्रमुख मासूम गौहर, ललन राय, उमेश राय, अजय कुमार पासवान, अनवारुल हक, मो सफीक, सत्येंद्र पटेल, रामपुकार साह, मिथिलेश राय, भूषण बैठा, भोला राय आदि मौजूद थे.
बंदरा. राजद की प्रखंड इकाई ने अध्यक्ष रामवृक्ष सहनी एवं युवा राजद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव के नेतृत्व में बंदरा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर महिला सेल के अध्यक्ष मंजू सहनी, छात्र राजद के अध्यक्ष बबलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
कटरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. राजद विधायक डा सुरेन्द्र राय ने कहा कि सीएए कानून का हमलोग विरोध करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राममीलन महतो ने किया. मौके पर निरंजन राय, खुर्शीद आलम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुरौल. मुरौल प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर चौक पर पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अनंदलाल राय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
कुढ़नी. प्रखंड राजद ने रविवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी व सूबे के सीएम नीतीश कुमार का एक साथ पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन में शामिल कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व एनपीआर कानून को देश के लिये काला कानून बताया. पुतला दहन कार्यक्रम में शेखर सहनी, बबलू कुशवाहा, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव,आदित्य यादव , आदि शामिल थे.
सरैया में निकाला जुलूस
सरैया. सरैया बाजार स्थित जैतपुर मोड़ पर रविवार को वरीय राजद नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह का पुतला दहन किया. पुतला दहन से पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने मनिकपुर चौक से जुलूस निकाला. जैतपुर मोड़ पर सभा में तब्दील हो गई. सभा मे राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के एनपीआर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
पारू. राजद पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में पारू मेन चौक पर पुतल दहन किया गया. पुतला दहन के पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद यादव ने कहा कि जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक हमारी पार्टी लड़ाई जारी रखेगी.
बोचहां. राजद प्रखंड अध्यक्ष हरीलाल राय के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन होता रहेगा. मौके पर उपस्थित राजद नेता मेजर राजकुमार रजक, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष बिहारी साहनी, छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे.
औराई. राजद के कार्यकर्ताओं ने काले कानून को वापस लेने व केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरोध नारे लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन स्थानीय लोहिया चौक पर किया. विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह लड़ाई किसी जाति व संप्रदाय की नहीं है, यह लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है. पुतला दहन में मुख्य रूप से राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. एजा समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
मुशहरी. एनआरसी और नागरिकता कानून के विरोध में राजद ने रविवार की शाम में प्रखंड कार्यालय के गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला.
मड़वन. प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष बाली सहनी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. राजद के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद, प्रेमशंकर राय, भाग्यनारायण राय, रघुनाथ सहनी, फारूक आजम, मुन्नी देवी, केडी ठाकुर, वसी अहमद, वीरेंद्र राय सहित दर्जनों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement