मुजफ्फरपुर : अहियापुर इलाके में जलाकर मारी गयी छात्रा के मामले में पुलिस कई एंगल से छानबीन कर रही है. रिमांड के दौरान राजा व उसके साथी मुकेश से मिली जानकारी के आधार पर अहियापुर व महिला थाना की पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. इन साक्ष्यों का उपयोग पुलिस दोनों के खिलाफ कोर्ट में दायर होने वाली चार्जशीट में कर सकती है.
इसके अलावा दोनों से मिली जानकारी के आधार पर मामले में शामिल अन्य आरोपितों की भी भूमिका की जांच की जा रही है. राजा व उसके साथी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने के लिये पुलिस कोर्ट में शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
पिछले सात दिसंबर को अहियापुर इलाके में आरोपित राजा राय ने छात्रा पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया था. पटना के निजी अस्पताल में दस दिनों तक जीवन-मौत से जुझने के बाद उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित
राजा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं, उसके साथी मुकेश कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इसमें कई बातों की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.
छात्रा को जलाकर मारने के मुख्य आरोपित राजा राय की तीन जनवरी को सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेशी होगी. बीते 20 दिसंबर को उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष हुई थी. राजा व मुकेश के अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है.