मुजफ्फरपुर : जिला पुलिस की विशेष टीम ने कांटी व सरैया थानाक्षेत्र में छापेमारी कर हाईवे लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें होमगार्ड जवान मनोज झा का पुत्र उदित झा भी शामिल है. डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद व सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, छह कारतूस, एसबीआइ बैंक के कागजात व लूट की दो बाइक बरामद की गयी है.
Advertisement
होमगार्ड जवान के पुत्र समेत छह अपराधी हथियार संग गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जिला पुलिस की विशेष टीम ने कांटी व सरैया थानाक्षेत्र में छापेमारी कर हाईवे लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें होमगार्ड जवान मनोज झा का पुत्र उदित झा भी शामिल है. डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद व सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार […]
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि कांटी थानाक्षेत्र के फरदो पुल (देवरिया रोड) में दो अपराधी लूट षड्यंत्र रचने के लिए जुटे हैं. इस सूचना के आलोक में डीएसपी पश्चिमी व डीआइयू प्रभारी संजीव शेखर झा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.
इसमें सदर थानाक्षेत्र के पताही निवासी उदित झा उर्फ सोना बाबू और करजा थानाक्षेत्र के रेपुरा निवासी आदर्श जोशी उर्फ छोटकुन के रूप में किया गया. उदित झा की गिरफ्तारी से कांटी, सदर, मनियारी में पांच लूट व आर्म्स एक्ट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. दूसरी कार्रवाई सरैया थानाक्षेत्र के रेवा रोड स्थित हाई स्कूल के पास की गयी. यहां सरैया एसडीपीओ, पारू थानेदार, जैतपुर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
उसकी पहचान सरैया थानाक्षेत्र के मुंगौली निवासी बुल्लू उर्फ सूरज उर्फ बाबा, पारू थानाक्षेत्र के गरीबा निवासी दीपक कुमार, राजेश कुमार और सरैया थानाक्षेत्र के खैरा निवासी विकास कुमार उर्फ जजवीर उर्फ कालू के रूप में की गयी है. दीपक कुमार पारू थानाक्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं में शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement