सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : नये साल के लिए जिले के कई इलाकों में शराब का स्टॉक जमा करने की सूचना के बाद पुलिस और मद्य निषेध की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, शराब तस्करों ने बिक्री के लिए नया तरीका इजाद कर लिया है. उन्होंने अब शराब के ब्रांड के हिसाब से कोड वर्ड तय किया है.
Advertisement
कीवी यानी महंगी शराब सस्ती के लिए कोड वर्ड लीची
सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : नये साल के लिए जिले के कई इलाकों में शराब का स्टॉक जमा करने की सूचना के बाद पुलिस और मद्य निषेध की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, शराब तस्करों ने बिक्री के लिए नया तरीका इजाद कर लिया है. उन्होंने अब शराब के ब्रांड के हिसाब से […]
शराब तस्कर किवी, आलू बुखारा, मैंगो व बनाना जैसे फलों के नाम का इस्तेमाल कर शराब की बिक्री कर रहे हैं. एक हजार से तीन हजार रुपये की कीमत की शराब के ब्रांड के लिए किवी-1, किवी-2, किवी-3 (फल) की पेटी या पीस भेजने का ऑर्डर दिया या लिया जा रहा है. एक हजार तक या उससे नीचे के ब्रांड के लिए आलू बुखारा, पांच सौ से सात सौ के लिए मैंगो और इससे नीचे के ब्रांड के लिए बनाना, ग्वाभा, लीची, इलायची आदि नामकरण किया गया है.
यह खुलासा हाल के दिनों में की गयी छापेमारी के दौरान हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इस कोड को शराब तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े शातिरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुदरा विक्रेता, डिलीवरी बॉय और शौकीनों के बीच पहुंचा भी दिया है. अब कोड जाननेवाले के बीच ही वे शराब की डिलीवरी करते हैं.
अब कोडवर्ड से शराब की सप्लाइ कर रहे तस्कर
पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने इजाद किया नया तरीका
क्यूआरटी ने सिकंदरपुर कुंडल से 50 कार्टन शराब पकड़ी
मुजफ्फरपुर : क्यूआरटी की टीम ने सिकंदरपुर कुंडल में छापेमारी कर 50 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. नये साल के जश्न को लेकर तस्कर कन्हाई सहनी ने इसे अपनी झोपड़ी में छुपा कर रखा था. छापेमारी की भनक लगते ही वह घर छोड़ कर भाग निकला.
क्यूआरटी की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले आयी. देर शाम तक मामले में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. क्यूआरटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार रजक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की सिकंदरपुर कुंडल में नये साल में सप्लाई के लिए भारी मात्रा में शराब स्टॉक कर रखी गयी है. इस सूचना पर तस्कर कन्हाई सहनी के घर पर छापेमारी कर 50 कार्टन शराब जब्त की गयी है.
अहियापुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी कर दादर पुल के पास से नौ कार्टन शराब बरामद की. वहीं तीन तस्कर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार की है. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर छोपमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दादर पुल के पास छापेमारी कर बोलेरा व कार से नौ कार्टन शराब बरामद की गयी है. वहीं तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement