मुजफ्फरपुर : जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में मुजफ्फरपुर आ रहे सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बदलाव हाे गया हैै. मौसम को देखते हुए सीएम मंगलवार के पूर्वाह्न 11 बजे के बदले सोमवार की शाम में ही सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर पहुंच सकते है. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को कांटी के कार्यक्रम में शरीक होंगे. सरैया के बखरा में आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
Advertisement
आज शाम में ही आ सकते हैं सीएम, नहीं जायेंगे सरैया
मुजफ्फरपुर : जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में मुजफ्फरपुर आ रहे सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बदलाव हाे गया हैै. मौसम को देखते हुए सीएम मंगलवार के पूर्वाह्न 11 बजे के बदले सोमवार की शाम में ही सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर पहुंच सकते है. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद दूसरे […]
इधर, सीएम के रात्रि विश्राम को लेकर सर्किट हाउस को तैयार किया जा रहा है. रविवार की देर रात सर्किट हाउस में अफसरों की आवाजाही लगी रही. रविवार को बंद के दिन में भी कलेक्ट्रेट में चहल-पहल रही.
अधिकारी व कर्मचारी रिपोर्ट बनाने में जुटे रहे. कृषि, वन, आइसीडीएस, जीविका, आरटीपीएस व डीआरडीए के पदाधिकारी सरैया में कैंप किये हुए हैं. कांटी में प्रशासनिक अधिकारी के साथ मेडिकल टीम लगातार दौरा कर रही है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे कांटी के पानापुर हवेली पंचायत पहुंचेंगे.
पानापुर वार्ड 6 के दरियापुर गांव में चमकी बुखार से मृत बच्चों के परिजनों से करेंगे. जहां जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में शमिल होंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 1.30 बजे सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा करेंगे.
कलेक्ट्रेट का रंग-रोगन
सीएम के समीक्षा बैठक को लेकर कलेक्ट्रेट की साफ सफाई के साथ रंग-रोगन किया गया है. कंपनीबाग से लेकर कलेक्ट्रेट की सड़कों को दुरुस्त (कालीकरण ) किया गया है. सभागार के लुक में भी बदलाव किया गया है.
नया साउंड सिस्टम व फर्नीचर लगाया गया है. समीक्षा बैठक में सीएम के साथ प्रधान सचिव, सचिव के साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जोनल आइजी, डीआइजी, चार जिले के डीएम व एसपी के साथ सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में
कांटी. रविवार को प्रखंड अंतर्गत पानापुर हवेली पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.
हेलीपैड के साथ ही संपर्क पथ को भी दुरुस्त किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक और डॉ यूपी चौधरी टीम के साथ पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के निरीक्षण में जुटे रहे. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार साफ-सफाई और सभा स्थल की तैयारी में जुटे रहे.
पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भी पूरे टीम के साथ तैयार थे. आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ महिलाओं ने हंगामा भी किया. मौके पर बीडीओ उमा भारती,सीओ रविन्द्र कुमार भारती, बीपीआरओ मुकेश कुमार, बीएओ अरविंद कुमार, सीडीपीओ रेणु कुमारी, एमओ दीपक कुमार भी अपने-अपने विभाग के अधीनस्थ कार्य को पूरा करने में तत्पर दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement