मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के चौथे चरण में 24 दिसंबर को शहर आ रहे हैं. सीतामढ़ी से सीएम पूर्वाह्न 11 बजे कांटी के पानापुर हवेली पंचायत पहुंचेंगे. वहां पानापुर वार्ड 6 के दरियापुर गांव में चमकी बुखार (एइएस) से मृत बच्चों के परिजनों से सीएम नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे.
Advertisement
एइएस पीड़ित परिवारों से मिलने पानापुर हवेली जायेंगे मुख्यमंत्री
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के चौथे चरण में 24 दिसंबर को शहर आ रहे हैं. सीतामढ़ी से सीएम पूर्वाह्न 11 बजे कांटी के पानापुर हवेली पंचायत पहुंचेंगे. वहां पानापुर वार्ड 6 के दरियापुर गांव में चमकी बुखार (एइएस) से मृत बच्चों के परिजनों से सीएम नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे […]
इसके बाद वे 12.15 बजे सरैया के बखरा पंचायत जायेंगे, जहां जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में शमिल होंगे. सरैया के पंचायत सरकार भवन में आयोजित आम सभा स्थगित हो गया है. कांटी में हैलिपैड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
इधर, शुक्रवार को डीएम आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयंत कांत समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायत सरकार भवन के समीप साफ सफाई की व्यवस्था की जायजा लिया.
पंचायत सरकार भवन के पीछे स्थित पोखर की साफ-सफाई करवाने का आदेश दिये. पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement