मुजफ्फरपुर : अहियापुर में छात्रा को जिंदा जलाने के मामले में अहियापुर के तत्कालीन थानेदार सोना प्रसाद सिंह पर कार्रवाई की जायेगी. रविवार को मामले की समीक्षा करने आयीं महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्र ने सिटी एसपी को यह निर्देश दिया है.
Advertisement
अहियापुर के पूर्व थानेदार के िखलाफ होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : अहियापुर में छात्रा को जिंदा जलाने के मामले में अहियापुर के तत्कालीन थानेदार सोना प्रसाद सिंह पर कार्रवाई की जायेगी. रविवार को मामले की समीक्षा करने आयीं महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्र ने सिटी एसपी को यह निर्देश दिया है. उन्हाेंने कहा कि अगर पीड़िता की शिकायत को अहियापुर के पूर्व थानेदार […]
उन्हाेंने कहा कि अगर पीड़िता की शिकायत को अहियापुर के पूर्व थानेदार गंभीरता से लेते, तो यह घटना नहीं होती. थाने जाकर पांच-पांच बार शिकायत करने के बाद भी पीड़िता को आरोपित के दबंग होने की बात बता कर लौटा दिया गया.
यह बड़ी लापरवाही है. एक घंटे तक चली समीक्षा में महिला आयोग ने पूछा कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है. सिटी एसपी ने महिला आयोग को बताया कि मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. दूसरा आरोपित मुकेश कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. तीसरे अभियुक्त की तलाशी के लिए तेज अभियान चलाया जा रहा है.
अध्यक्ष को एफआइआर में कई और धाराएं जाेड़ने की जानकारी भी दी गयी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मामले में तुरंत चार्जशीट दायर करें. उन्होंने बताया की पीड़िता को चार दिन के अंदर आठ लाख का मुआवजा दे दिया जायेगा.
इस कांड के अलावा महिला आयोग ने अहियापुर में हुए दुष्कर्म व बोचहां में दुष्कर्म की भी समीक्षा की. इस दौरान बोचहां दुष्कर्म पीड़ित का परिवार भी आयोग के सामने मौजूद थे. पीड़ित परिवार को आयोग ने आश्वासन दिया कि अभियुक्त के घर की कुर्की-जब्ती जल्द की जायेगी. अहियापुर दुष्कर्म मामले में महिला आयोग को एएसपी पूर्वी को अभियुक्त पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया.
आरोपित के खिलाफ शिकायत
नहीं सुनने में फंसे पूर्व थानेदार
महिला आयोग की अध्यक्ष ने सिटी एसपी के साथ की समीक्षा बैठक
पीड़िता काे चार दिन के अंदर मिलेगा आठ लाख का मुआवजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement