30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांटी से पेन पिस्टल के साथ चार हाइवे लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : कांटी से पेन पिस्टल के साथ चार हाइवे लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी अपराधी एनएच- 28 के पक्की सड़क के दक्षिण छपरा हाइस्कूल के पीछे लीची बगान में लूट की योजना बना रहे थे. उनकी पहचान अहियापुर […]

मुजफ्फरपुर : कांटी से पेन पिस्टल के साथ चार हाइवे लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी अपराधी एनएच- 28 के पक्की सड़क के दक्षिण छपरा हाइस्कूल के पीछे लीची बगान में लूट की योजना बना रहे थे.

उनकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया सुभाष नगर निवासी कुणाल कुमार, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही निवासी उत्कर्ष आनंद , मझौलिया निवासी विक्की कुमार व सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की के रूप में किया गया है. इनके पास से पेन पिस्टल के अलावा तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन चाकू, चार मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. उनकी पहचान अहियापुर के सहबाजपुर निवासी अभिषेक शाही व कांटी के सदातपुर निवासी मो. हसनैन के रूप में किया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार देर शाम तक विशेष पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी.

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा हाइस्कूल के पीछे लीची गाछी में आधा दर्जन अपराधी किसी बड़े अपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे.सूचना मिलने के बाद डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन करके छापेमारी की गयी. इस दौरान चार बदमाश को पकड़ा गया. उसके दो साथी भाग निकले. छापेमारी टीम में कांटी थानेदार कुंदन कुमार,डीआइयू इस्पेक्टर संजीव शेखर झा, मोतीपुर थानेदार अनिल कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें