छात्रों का आरोप शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर पुलिस ने हमलोगों को बताया दोषी
Advertisement
गन्नीपुर में टिक टॉक बनाने गये छात्रों से पिस्टल दिखा कैमरा-मोबाइल लूटा
छात्रों का आरोप शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर पुलिस ने हमलोगों को बताया दोषी पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित आईटीआई परिसर मेें सोमवार को टिक टॉक बनाने गये तीन छात्रों से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर कैमरा व मोबाइल लूट लिया. […]
पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित आईटीआई परिसर मेें सोमवार को टिक टॉक बनाने गये तीन छात्रों से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर कैमरा व मोबाइल लूट लिया. कैमरे की कीमत 50 हजार व मोबाइल की 10 हजार रुपये बतायी जा रही है. गन्नीपुर निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह आठवीं वर्ग का छात्र है. अपने साथी राहुल, अभिषेक व प्रियांशु के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने गया था. इसके लिए ओरिएंट क्लब इलाके से एक कैमरा चार सौ रुपये प्रतिदिन भाड़ा तय कर लिया था.
विकास के हाथ में कैमरा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो अपराधी वहां पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उनलोगों के पास पहुंचते ही कैमरा मांगा. इसके बाद सभी को शक हो गया कि ये लोग अपराधी है.
विकास ने कैमरा देने से मना कर दिया. एक अपराधी ने गाली गलौज करते हुए कमर से पिस्टल निकाल कर विकास पर तान दी. विकास ने कैमरा को दूसरे साथी को देकर भाग जाने को कहा. लेकिन, अपराधी ने भागने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद उसका साथी डर कर कैमरा व मोबाइल अपराधी को दे दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी पीछे के रास्ते एलएस कॉलेज की ओर निकल गये. घटना की शिकायत लेकर विकास और उसके सभी दोस्त काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे.
पीड़ितों की बात सुनने के बाद पुलिस उनलोगों को ही दोषी ठहराने लगी. पुलिस का कहना था कि उसके साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. विकास के भाई आकाश ने बताया कि कार्रवाई करने की जगह पुलिस हमलोगों को ही डांट फटकार करने लगी. इधर, थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement