मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर शनि मंदिर के समीप स्थित लीची बगान से अंतरजिला हथियार तस्कर गिरोह के चार शातिरों को पकड़ा गया है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय निवासी मो. मोजाहिद, सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल चौक खिलाफतबाग निवासी तुफैल अहमद, पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना के बभनैाली निवासी विवेक पांडेय व पारू थना के जयमल डुमरी निवासी अमर प्रताप सिंह शामिल है.