मुजफ्फरपुर : पताही में ट्रक की ठोकर से जख्मी तीसरी के छात्र मंजीत कुमार (10) की मौत के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने मुआवजे को लेकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर सदर थानेदार मिथिलेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को […]
मुजफ्फरपुर : पताही में ट्रक की ठोकर से जख्मी तीसरी के छात्र मंजीत कुमार (10) की मौत के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने मुआवजे को लेकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर सदर थानेदार मिथिलेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने व पताही में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे. काफी मशक्कत के बाद थानेदार ने अक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मुशहरी सीओ और स्थानीय मुखिया संजय कुमार मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम समाप्त कराया.
जानकारी के अनुसार, राजकुमार साह के पुत्र मंजीत कुमार गुरुवार की सुबह सात बजे अपने बड़े भाई सन्नी (12) के साथ साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इस दौरान बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार करने के दौरान उसकी साइकिल में टक्कर मारी. इससे सन्नी दूर जा गिरा. वहीं मंजीत के शरीर पर ट्रक का चक्का चढ़ाते हुए चालक भाग निकला.
स्थानीय लोगों ने उसे एसकेएमसीएच भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर, ट्रक और इसके चालक को सदर पुलिस ने भगवानपुर चौक पर पकड़ लिया. चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. मृतक छात्र के पिता के बयान पर ट्रक नंबर को आधार बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.