मुजफ्फरपुर : खबड़ा में अनियंत्रित टैंकर ने कार में ठोकर मार दी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. इसके बाद उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत कार चालक राकेश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया कि वह साहेबगंज के रजवारा गांव के रहने वाले हैं. कार में अतिथि बैठे हुए थे. खबड़ा मंदिर के समीप वह कार को लेकर सड़क की दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान कंटेनर ने ठोकर मार दी. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.