मोतीपुर : कथैया पुलिस ने एक ब्रांडेड कपंनी कंपनी का नकली तेल बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. नकली तेल बनाकर उसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था.
पुलिस ने रविवार की देर रात और सोमवार की अहले सुबह हरदी गांव निवासी मोहमद फूल मोहमद के घर से 1000 बोतलों में पैक तेल को बरामद किया है. इसके साथ 1500 खाली बोतल और झोला में रखे रैपर भी बरामद हुए हैं. बरामद सभी बोतल 100 ग्राम के पैक में है.
हालांकि छापेमारी के दौरान कारोबारी घर छोड़कर भागने में कामयाब रहा. बरामद तेल की कीमत एक लाख के करीब बतायी जा रही है. कंपनी के अधिकृत जांच पदाधिकारी चंदेश्वर सिंह के बयान पर उक्त मामले में मोहमद फूल मोहमद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फूल मोहमद के परिजनों से लंबी पूछताछ की है.
बताया जा रहा है कि फूल मोहमद तकरीबन एक वर्ष से इस गोरख धंधे में संलिप्त था. परिजनों के माध्यम से नकली तेल के बोतलों पर रैपर लगाकर उसे क्षेत्र के जेनरल स्टोर में बिकने के लिए सप्लाई करता था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फूल मोहमद गैर कानूनी केसरी में संलिप्त है. बराबर उसके दरवाजे पर चार पहिया वाहन से अज्ञात लोगों को आते जाते देखा जाता है.