कांटी : प्रखंड क्षेत्र के सदातपुर निवासी चंदन कुमार की मौत रविवार की सुबह पहाड़पुर मन स्थित छठ घाट पर डूबने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान करने के क्रम में पैर फिसलने के कारण एक युवक डूब गया.
जबतक लोग उसको बाहर निकलते तबतक उसकी मौत हो गयी थी. मृतक सदातपुर निवासी गजेंद्र राम का इकलौता पुत्र था. सीओ रवींद्र कुमार भारती व समाजसेवी दिलीप साह ने मृतक के पिता को आपदा व पारिवारिक लाभ का 420000 रुपये मुआवजा राशि का चेक दिया.