गायघाट के हसना गांव की घटना, प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
डकैतों का पीछा करने में डीएसपी जख्मी, बम फेंक भाग गये अपराधी
गायघाट के हसना गांव की घटना, प्राथमिकी दर्ज गायघाट : थाना क्षेत्र के हसना गांव में सोमवार की देर रात एचएम पवन कुमार सिंह के घर डकैती कांड के बाद अपराधियों का पीछा करने में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद जख्मी हो गये. उनके सिर पर टांका लगा है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. […]
गायघाट : थाना क्षेत्र के हसना गांव में सोमवार की देर रात एचएम पवन कुमार सिंह के घर डकैती कांड के बाद अपराधियों का पीछा करने में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद जख्मी हो गये. उनके सिर पर टांका लगा है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि डकैती की सूचना मिलने पर बोचहां इलाके में घेराबंदी की गयी थी.
डकैतों का पीछा करने में जर्जर सड़क होने के कारण उनकी गाड़ी पलट गयी, जिसमें और भी पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इधर, गृहस्वामी के बयान पर 20 डकैतों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़ित ने बताया कि डकैतों ने करीब आठ लाख का आभूषण, एक लाख नकदी व कीमती कपड़ा लूट लिया.
हसना निवासी पवन कुमार सिंह मध्य विद्यालय, बोआरीडीह में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने फर्द बयान दिया कि रात करीब साढ़े 10 बजे घर पहुंचकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दरवाजा पर कुछ लोगों ने आवाज दी कि गायघाट थाना प्रभारी आये हैं, घर की तलाशी लेनी है. उन्होंने पुलिस समझ जैसे ही दरवाजा खोला, उनके सर पर लाठी से प्रहार कर दिया. वे उनलोगों के चंगुल से निकल चिल्लाते हुए घर की छत पर भागे. शोर सुन कर छोटा भाई पंकज सिंह जैसे ही आया, उसपर डकैतों ने रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया. घर की महिलाएं भी छत पर भाग गयी. उसके बाद डकैतों ने घर में पेटी तोड़ कर आभूषण, नकदी व कीमती साड़ी वगैरह निकाल लिया, उसके बाद बमबाजी कर 15 मिनट में निकल गये. जाते-जाते घर में रखे मोबाइल भी लेते चले गये. चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण जुटे. लेकिन बम का धमाका व गोली की आवाज सुनकर सहम गये. डकैतों के जाने के बाद गृहस्वामी ने पड़ोसी के मोबाइल से थाना में इसकी सूचना दी. गायघाट थानाध्यक्ष ने हथौड़ी, बोचहां, कटरा थाना को जानकारी दी.
डीएसपी पश्चिमी के निर्देश पर चारों तरफ नाकेबंदी की गयी. डीएसपी पश्चिमी भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच नाकेबंदी की कमान संभाली. लेकिन डकैत फरार हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि सभी डकैत नवयुवक थे. वे स्थानीय भाषा में ही बात कर रहे थे. डकैतों ने 93 हजार रुपये, अंगूठी, कान का झुमका, चार जोड़ी, मंगटीका दो, चैन चार, हार, मंगलसूत्र, ढोलना, नथ 10, सोना का पान का पत्ता, चांदी सामान, कीमती साड़ी व अन्य वस्त्र समेट कर ले गये. कटरा के इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल ने भी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा कि संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. शिनाख्त के आधार पर छापेमारी की जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement