29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूटने आये चार अपराधी गिरफ्तार

कांटी : दामोदरपुर स्थित पेट्रोल पंप को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. इस दौरान पंप के कर्मी व स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए चार अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों व पंप कर्मियों के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई. लेकिन, पंपकर्मियों व स्थानीय लोगों ने सभी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची […]

कांटी : दामोदरपुर स्थित पेट्रोल पंप को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. इस दौरान पंप के कर्मी व स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए चार अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों व पंप कर्मियों के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई. लेकिन, पंपकर्मियों व स्थानीय लोगों ने सभी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

फोरलेन पर जदयू नेता मो. जमाल के पेट्रोल पंप पर स्कार्पियो सवार पांच युवक पेट्रोल भराने पहुंचे. पेट्रोल पंप पर पहुंच कर स्कॉर्पियों का टंकी फुल करवा लिया. इसके बाद जब पंप कर्मी ने रुपये की मांग की तो सभी उससे उलझ गये. उसी समय बाइक सवार एक फेरीवाला पेट्रोल भरवा रहा था. उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो एक अपराधी ने उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने उसके पॉकेट में रखा हुआ लगभग 30 हजार रुपये भी छीन लिया.
एक अपराधी उसकी गाड़ी लेकर भागने लगा. इसके बाद हंगामा होने पर आसपास के लोगों ने उसे घेर लिया. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक युवक गाड़ी लेकर भाग निकला. लेकिन, चार युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. गिरफ्तार चारों की पहचान गोपालगंज निवासी अजय कुमार सहनी, अजय मिश्रा, जंदाहा निवासी अंकित कुमार, मुशहरी निवासी चालक रामपुकारसहनी के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें