मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस गश्ती कर सादे लिवास में वाहन जांच के नाम पर लोगों को डरा धमका कर रुपये वसूल रहे हैं. अगर आप अहियापुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. रविवार की सुबह में जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास सादे वर्दी में एसआई बनकर वाहन जांच कर रहे थे.
Advertisement
फर्जी पुलिस बन 37 हजार रुपये ठगा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस गश्ती कर सादे लिवास में वाहन जांच के नाम पर लोगों को डरा धमका कर रुपये वसूल रहे हैं. अगर आप अहियापुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. रविवार की सुबह में जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास सादे वर्दी में एसआई बनकर वाहन […]
इसी दौरान मैजिक ऑटो चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर गाड़ी जब्त कर ली. बैरिया ले जाकर व्यवसायी से 37 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करायी.
पीड़ित हाजीपुर भगवानपुर के राकेश कुमार व मो चांद है. दोनों फुटकर फल व्यवसायी हैं. बताया कि मैजिक ऑटो से रविवार की सुबह बाजार समिति जा रहे थे.
जीरोमाइल चौक पर पहुंचते ही सड़क किनारे खड़े दाे लोग थाना के एसआई कह कर वाहन जांच करने लगे. सीट बेल्ट नहीं लगाने पर बाेला कि 25-25 सौ फाइन लगेगा. इसके बाद बैरिया साथ में ले गया. रास्ते में गाड़ी के सभी कागजात व 37 हजार रुपये ले लिये. कहा कि बड़ा बाबू को दिखाना है. आगे चलने काे कहा और पीछे से फरार हो गये. ओडी प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement