गोपालगंज : ताबड़तोड़ अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा देनेवाले नये गैंग का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सारण व चंपारण प्रमंडल में सक्रिय चार लुटेरों को हथियार, गांजा, मोबाइल तथा लूट की 12 बाइकों को जब्त किया गया है. ये अपराधी सिधवलिया थाने के बरहिमा के पास लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे.
Advertisement
बरहिमा से चार लुटेरों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
गोपालगंज : ताबड़तोड़ अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा देनेवाले नये गैंग का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सारण व चंपारण प्रमंडल में सक्रिय चार लुटेरों को हथियार, गांजा, मोबाइल तथा लूट की 12 बाइकों को जब्त किया गया है. ये अपराधी सिधवलिया थाने के बरहिमा के पास लूट की घटना को […]
इनके बताने के अनुसार सारण व सीवान पुलिस भी छापेमारी करने में जुटी है. सीवान पुलिस के हाथ लूट की तीन बाइक हाथ लगी है. एसडीपीओ नरेश पासवान ने नगर थाने में पत्रकारों को बताया कि सीवान, गोपालगंज, सारण के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय यह गैंग रोज कहीं- न- कहीं घटना को अंजाम दे रहे थे. लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया.
इसमें बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार, सिधवलिया थानेदार सुमन कुमार मिश्र, महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय को शामिल किया गया. पुलिस टीम इस गैंग की तलाश में थी. इस बीच मुखबिरों से मिली सूचना पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा में छापेमारी कर इनको दबोचा गया.
तीनों जिलों में दर्ज हैं इन पर 12 से अधिक मामले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरहिमा मोड़ से गिरफ्तार अपराधियों में सीवान जिले के नबीगंज के रहनेवाले म आजाद के पुत्र इरफान, बसंतपुर थाने के पड़ौली के नागेंद्र सिंह के पुत्र अंटू कुमार सिंह, थावे थावे के फुल्गनी के हरेंद्र सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ छोटू तथा बैकुंठपुर थाने के आशा खैरा गांव के अशोक कुंवर के पुत्र मंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन पर तीनों जिलों के अलग- अलग थानों में लगभग 12 से अधिक मामले वर्ष 2019 में दर्ज किये गये है. तीनों जिले की पुलिस को इनकी तलाश थी.
हाइवे पर चलने वालों को बनाते थे शिकार
अापरधियों के पास से पुलिस को 3.3 किलो गांजा, 13500 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, सात गोलियां, तीन चाकू, एक गुप्ती जब्त की गयी है.
मौके से पुलिस ने तीन बाइक जब्त किया. जांच के दौरान चोरी की बाइक निकलने के बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो इनके बताने पर छह और बाइकों को जब्त किया गया. जबकि सीवान पुलिस ने तीन बाइक इनके बताने पर जब्त की है. इन्ही हथियारों के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. लुटेरों की उम्र्र 20 वर्ष से कम बतायी जा रही है.
थाने में लुटेरों के ऊपर दर्ज हैं ये मामले
बैकुंठपुर थाने में मुर्गीदाना की गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें थाना कांड संख्या 162/19, 209 /19, बंधन बैंक से लूट कांड में 255/19, सिधवलिया थाने में पेट्रोल पंप पर लूट कांड में 156 /19, बाइक लूट कांड में 146 /19, सिधवलिया थाने में बुलेट बाइक लूट कांड 110/19, महिलाओं से मोबाइल लूट कांड 185/19, बरौली में एनएच 28 पर पैसा और मोबाइल लूट कांड 255/19, सीवान जिले के भगवानपुर ढाले से अपाची लूट कांड में 170/19, नबीगंज से चौकीदार का बाइक लूट कांड में 374/19, सारण के मशरक थाने के डुमरसन में बाइक लूट कांड में 364 /19 कांड के वांछित अपराधी थे.
इनके गैंग के कुछ अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement