भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 322 पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक बाइक सवार को अपना शिकार बनाया. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बाइक सवार से पांच हजार रुपये, मोबाइल और कागजात लूट लिये. हालांकि बाइक लूट का विरोध कर पर अपराधियों ने बाइक चालक को गोली मार दी. गोली के आवाज सुन कर आसपास के लोगों को जुटते देख अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले, जिससे बाइक लूटने से बच गयी.
Advertisement
लूट का विरोध करने पर बाइक सवार को मारी गोली, जख्मी
भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 322 पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक बाइक सवार को अपना शिकार बनाया. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बाइक सवार से पांच हजार रुपये, मोबाइल और कागजात लूट लिये. हालांकि बाइक लूट का विरोध कर पर अपराधियों […]
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मीरपुर गांव निवासी मो हुसैन का पुत्र मो दिलदार हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी दौरान भगवानपुर थाना से महज पांच सौ मीटर आगे टीवीएस एजेंसी के समीप पहुंचा ही था कि पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. मो दिलदार जब तक कुछ समझ पाते एक अपराधी उसके पास पहुंचा और पिस्टल तान दिया.
एक दूसरे अपराधी ने उसके पास से मोबाइल, पांच हजार रुपये सहित पर्स और अन्य कागजात लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने उसकी बाइक की चाभी छीनने लगा, जिसका विरोध करने पर अपराधी ने गोली चला दी. गोली पैर में लगी वह मौके पर गिर गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आनन-फानन में घायल मो दिलदार को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया. घायल ने पुलिस को बताया कि वह नेटवर्किंग का काम करता है.
उसने यह भी बताया कि सभी अपराधी हाफ पैंट और बनियान में थे, जिसकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की रही होगी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एनएच पर लूट पाट की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गोरौल, भगवानपुर, वैशाली, सराय सहित कई थानों की पुलिस सक्रिय हो गयी और वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement