मुजफ्फरपुर : रौतनिया में स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड नगर निगम की संपत्ति है. किसी भी व्यक्ति द्वारा इसमें अवैध रूप से घुसने का प्रयास किया जाता है, निगम कार्य में बाधा डाला जायेगा व वहां गैर कानूनी काम किया जायेगा तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. उक्त बातें नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने प्रेस बयान जारी कर कही.
Advertisement
रौतनिया डंपिंग प्वाइंट में अवैध रूप से घुसने पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : रौतनिया में स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड नगर निगम की संपत्ति है. किसी भी व्यक्ति द्वारा इसमें अवैध रूप से घुसने का प्रयास किया जाता है, निगम कार्य में बाधा डाला जायेगा व वहां गैर कानूनी काम किया जायेगा तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. उक्त बातें नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने प्रेस […]
उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति का नगर निगम में रौतनिया भुखंड संबंधित भुगतान का आवेदन लंबित नहीं है. रौतनिया डंपिंग यार्ड निगम की जमीन है जहां निगम अपने कार्य का निष्पादन करने में कटिबद्ध है. डंपिंग यार्ड के आस-पास के लोगों के कोई असुविधा ना हो उसके लिए भी सभी प्रयास एनजीटी के निर्देशानुसार किया जा रहा है.
विभिन्न तरह के अफवाह को फैलाकर कुछ लोगों द्वारा निगम के कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अगर किसी का भी किसी तरह का भुगतान लंबित है तो वह व्यक्ति उचित माध्यम से निगम कार्यालय में आवेदन दे ताकि उनके ऊपर नियमानुसार विचार किया जा सके. लेकिन अब निगम के कार्य में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement