मुजफ्फरपुर : सीवान स्टेशन के समीप गुरुवार की रात करीब 11.35 मिनट पर मालगोदाम से सीवान रेलवे स्टेशन आ रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बों के चार पहिया बेपटरी हो गया. इस वजह से रात्री से ही भटनी-सीवान-छपरा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप हो गया.
Advertisement
मालगाड़ी बेपटरी, परिचालन बाधित
मुजफ्फरपुर : सीवान स्टेशन के समीप गुरुवार की रात करीब 11.35 मिनट पर मालगोदाम से सीवान रेलवे स्टेशन आ रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बों के चार पहिया बेपटरी हो गया. इस वजह से रात्री से ही भटनी-सीवान-छपरा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप हो गया. मालगाड़ी के पीछे के डिब्बों […]
मालगाड़ी के पीछे के डिब्बों के अप व डाउन लाइन पर होने और अप एवं डाउन लाइन के सात सिग्नल प्वाइंट की क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इस कारण इस रुट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचाल प्रभावित हुआ.
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बरौनी से ग्वालियर को जाने वाली 11123 तथा 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी गोरखपुर तथा गोरखपुर –मुजफ्फरपुर के बीच डायवर्ट कर चलाया गया. इस वजह से ट्रेन अपने समय से करीब सात से आठ घंटे विलंब रही. सूचना मिलने पर सुबह करीब वार बजे दोनों टीम सीवान पहुंची.
करीब पौने सात बजे सुबह में मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर रख कर लाइन को चालू कराया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 11.35 बजे सीवान मालगोदाम से खाली डिब्बों को इंजन द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर प्लेश किया जा रहा था. इसी क्रम में इंजन साइड से 12 एवं 13 वें डिब्बों के चक्का में तकनीकी खराबी के कारण पहिये मालगोदाम से ही बेपटरी हो गये.
अप एवं डाउन लाइन के सात सिग्नल प्वाइंट को तोड़ते हुए आरपीएफ कार्यालय के ठीके सामने चार पहिया बेपटरी हो गया. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे लाइन ओके होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया. कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर मुजफ्फरपुर होकर पास कराया गया. वहीं अन्य ट्रेनों को कॉशन देकर पास कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement