माइक्रोबायोलॉजी में पीजी की पढ़ाई के लिए दिया गया था आवेदन
Advertisement
पीजी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी
माइक्रोबायोलॉजी में पीजी की पढ़ाई के लिए दिया गया था आवेदन मुजफ्फरपुर : माइक्रोबायोलॉजी में पीजी की पढ़ाई के लिए संसाधनों का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को एमसीआई की टीम एसकेएमसीएच पुहंची. टीम में शामिल डॉ सथीश जेवी ने कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया और विभाग में मौजूद संसाधनों की जांच की. […]
मुजफ्फरपुर : माइक्रोबायोलॉजी में पीजी की पढ़ाई के लिए संसाधनों का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को एमसीआई की टीम एसकेएमसीएच पुहंची. टीम में शामिल डॉ सथीश जेवी ने कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया और विभाग में मौजूद संसाधनों की जांच की. उन्होंने विभाग के सभी फैकल्टी मेंबर से भी बात की और सवाल-जवाब भी किये. उन्होंने विभाग में और सुधार की दिशा में काम करने का निर्देश दिया.
इस दौरान एमसीआई टीम ने हिस्टोपैथोलॉजी सेक्शन, साइटोपैथोलॉजी सेक्शन हेमेटोलॉजी सेक्शन, सेमिनार हॉल, एएचयू रूम, पैथोलॉजी म्यूजियम, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के क्लेक्शन से तीन दिनों का ब्योरा लिया. लैब में रखे उपकरण की भी जांच व निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के कलेक्शन सेंटर, पीआईसीयू, इमरजेंसी विभाग का भी निरीक्षण किया.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि कॉलेज की ओर से माइक्रोबायोलॉजी में पीजी की पढ़ाई शुरू करने व उसकी मान्यता के लिए एमसीआई से अनुरोध किया गया था. इसी की जांच के लिए टीम आयी थी. डिपार्टमेंट में पीजी के लिए सभी फैकल्टी मौजूद हैं. उम्मीद है माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अगले वर्ष से पीजी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने कहा है कि इस बार विभाग के संसाधनों एवं फैकल्टी को देखते हुए एमसीआई की टीम मान्यता जरूर देगी. टीम काफी संतुष्ट होकर कॉलेज से गयी. इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ विनोद कुमार, डॉ गोपाल शंकर सहनी, अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, विभाग के सभी तकनीशियन व कर्मी उपस्थित थे.
दो सीट के लिए दिया था आवेदन
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फैकल्टी मेंबर के पूरा होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एमसीआई से विभाग में पीजी के मान्यता के लिए आवेदन किया था. फैकल्टी के साथ विभाग में उपकरण की भी चर्चा की गयी थी.
छुट्टी के दिन पहुंची टीम : शनिवार की सुबह करीब 11 बजे डॉ सथीश जेवी कॉलेज पहुंचे. बिहार में दशहरा की छुट्टी के कारण कॉलेज चार दिनों के लिए बंद था. एमसीआई टीम ने सुरक्षाकर्मी से बात कर प्राचार्य को बुलाने को कहा. इसके बाद प्राचार्य के चैंबर में बैठ गये. कुछ देर के बाद अस्पताल पहुंच कर अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद माइक्रोबायोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया. देर शाम तक निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement