11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी के चार बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, दो भर्ती

मनियारी : पटना के एक एनजीओ में पढ़ रहे मनियारी के सिलौत वैजनाथ गांव के चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. बच्चों की हालत जब बिगड़ने लगी तो एनजीओ संचालक ने परिजनों को बुला कर बच्चे को सौंप दिया. परिजन उसे लेकर किसी तरह बुधवार को घर पहुंचे. इलाज के लिए रुपये नहीं […]

मनियारी : पटना के एक एनजीओ में पढ़ रहे मनियारी के सिलौत वैजनाथ गांव के चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. बच्चों की हालत जब बिगड़ने लगी तो एनजीओ संचालक ने परिजनों को बुला कर बच्चे को सौंप दिया. परिजन उसे लेकर किसी तरह बुधवार को घर पहुंचे. इलाज के लिए रुपये नहीं होने पर परिजनों ने चंदा कर पैसा जमा किया.

दो बीमार बच्चों को परिजन लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों को पानी चढ़ाया जा रहा है. जबकि दो का इलाज गांव में ही किया जा रहा है.
सदर अस्पताल में भर्ती उमेश मांझी के 14 वर्षीय पुत्र राजा मांझी ने कहा कि वह पटना के एक संस्था में पढ़ाई कर रहा था. वहां चारों तरफ पानी था. खाने के लिए कुछ नहीं था. राहत सामग्री जो बांटा जा रहा था, वही खाते थे. मंगलवार को पूड़ी-सब्जी खाये थे. इसके बाद से तबियत बिगड़ गयी. यहां भरती अभिषेक मांझी के पिता उमेश मांझी ने कहा कि बेटे को उल्टी व दस्त हो रहा है. डॉक्टर ने कहा है कि एक-दो ठीक होने में लगेगा. उन्होंने कहा कि गांव में पंकज कुमार व बिग्गू कुमार का इलाज चंदा कर उसके परिजन कर रहे हैं.
श्रम विभाग ने जयपुर से किया था रेस्क्यू : तीन महीने पहले इन बच्चों को श्रम विभाग ने जयपुर से रेस्क्यू किया था. उमेश मांझी ने कहा कि गांव के ही एक ठेकेदार ने कहा था बच्चे को जयपुर भेज दो, वहां काम भी सीखेगा व पैसे भी मिलेंगे. उनकी बात मानकर मेरे बेटे के अलावा गांव से पांच और बच्चे जयपुर गये थे. वहां ये चूड़ी कारखाना में काम करते थे. श्रम विभाग ने तीन महीने पूर्व कंपनी में छापा मार कर सभी बच्चों को बरामद किया था. वहां एक अनाथालय में सभी बच्चे थे. फिर घर का पता लेकर बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा गया था. इसके कुछ दिनों बाद गांव की कुमकुम मैडम ने बच्चों को पढ़ाने के लिए पटना ले गयी थी. मंगलवार को वहां के एक स्कूल से फोन आया कि बच्चों को ले जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें