मुजफ्फरपुर : जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर सोमवार को भी ऑफिस में भारी भीड़ उमड़ी. लगातार कई दिनों से खराब मौसम व बारिश के बावजूद काफी संख्या में जमीन के खरीदार व विक्रेता ऑफिस पहुंचे. इससे सुबह से देर शाम तक ऑफिस में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न रही. इस बीच ऑफिस का लिंक भी बार-बार फेल हो जा रहा है. इस कारण लाइन में लग आरटीपीएस के जरिये दस्तावेज इंट्री कराने को लेकर कई बार हंगामा भी हुआ. ऐसे में रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी व कर्मी दिनभर परेशान दिखे.
सोमवार को ढाई सौ से अधिक जमीन के दस्तावेजों की आरटीपीएस के जरिये इंट्री की गयी. आरटीपीएस से दोपहर दो बजे तक ही इंट्री करने का समय तय है, लेकिन लंबी लाइन रहने के कारण देर शाम तक दस्तावेजों की इंट्री की गयी. ऐसे में बार-बार लाइन में खड़े लोग हल्ला-हंगामा करते रहे. सब रजिस्ट्रार ने बताया कि एक दिन में 100-125 दस्तावेजों की ही रजिस्ट्री संभव है. आरटीपीएस होने के बाद शेष दस्तावेजों को पेडिंग रख रजिस्ट्री के लिए अलग-अलग तिथि दी जा रही है. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में काफी परेशानी हो रही है.