कांटी : क्षेत्र के लिए सब्जी मंडी के रूप में पहाड़पुर, नरसंडा और कांटी सब्जी मंडी लगातार हो रही बारिश से बुरी तरह प्रभावित है. बाजार में सब्जी कम आने से लोगों की थाली से हरी सब्जी धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. बारिश के कारण सब्जी के दाम अचानक दोगुना से ज्यादा बढ़ गये हैं.
Advertisement
सब्जी पर आफत, दोगुनी हुई कीमत, आवक भी कम
कांटी : क्षेत्र के लिए सब्जी मंडी के रूप में पहाड़पुर, नरसंडा और कांटी सब्जी मंडी लगातार हो रही बारिश से बुरी तरह प्रभावित है. बाजार में सब्जी कम आने से लोगों की थाली से हरी सब्जी धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. बारिश के कारण सब्जी के दाम अचानक दोगुना से ज्यादा बढ़ गये […]
किसान पवन भगत ने बताया कि महाजन से पैसा लेकर हरी सब्जी की खेती की थी लेकिन जलजमाव से गोभी और बैगन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. जो हरी सब्जी चार दिन पहले 10 रुपये किलो मिल रही थी. वह एकाएक 15 रुपए किलो हो चुकी है. लगभग प्रत्येक हरी सब्जी का भाव चार दिन के अंदर ही दो गुना हो चुका है. 15 रुपये में मिलने वाला कद्दू अब 25 रुपये में मिल रहा है.
पहाड़पुर हाट में सब्जी बेच रही मालती देवी बताती है कि चार दिन पहले की अपेक्षा अभी ग्राहकों की संख्या आधे से भी कम हो गई है. आधी सब्जी बर्बाद हो गयी है. बाजार समिति से जो सब्जी पहले 80 रुपये पसेरी मिलती थी.उसका रेट अभी 120 रुपए है. धनिया पत्ता भी बाजार से धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है. चारों तरफ पानी और कीचड़ भरा होने से मंडी में भी बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement