मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा एसबीआइ से सात अपराधियों ने 6.12 लाख रुपये लूटे थे. 12 घंटे के अंदर जिला पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. एसएसपी मनाेज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में छापेमारी करके लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वही फरार राजन उर्फ छोटू पंडित, राजीव और हेमंत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लूटी गयी राशि में से करीब तीन लाख नकदी, बैंक से संबंधित कागजात, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व बैंक से लूटे गये मोबाइल, तीन हथियार, तीन मैगजीन, कारतूस, दो बाइक व अन्य समान बरामद कर लिया गया है.

