मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा की घटना, दो बाइकों से आये थे चार अपराधी
मुजफ्फरपुर : भिखनपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 6.12 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मैनेजर दिलीप कुमार गोस्वामी समेत पांच स्टाफ और 14 ग्राहकों को बंधक बना कर 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दिया. चेस्ट खोलने में देरी करने पर बदमाश ने कैशियर दिनेश कुमार के सिर पर पिस्टल की बट से मार कर जख्मी भी कर दिया.
बदमाशों ने ग्राहकों का पर्स व मोबाइल भी लूट लिया. लूटपाट करने के बाद एक बाइक से तीन अपराधी कच्ची-पक्की और दूसरी बाइक से तीन अपराधी गोबरसही की ओर भाग निकले. इधर, पुलिस ने देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान लूट की राशि में से 75 हजार रुपये और सिक्के की थैली बरामद करने का दावा किया है. इधर, एसपी ने कहा कि बैंक में लूट की घटना हुई है. अपराधियों को चिह्नित कर पुलिस टीम
उनकी गिरफ्तारी में लगी है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. पूर्व की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में भी विशेष टीमजुटी हुई है.
मछली व्यवसायी से 2.50 लाख रुपये की लूट
गायघाट (मुजफ्फरपुर) : गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टौल प्लाजा व जुबली पेट्रोल पंप के बीच एनएच 57 पर शुक्रवार को चार बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने मछली व्यवसायी से 2.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. मछली व्यवसायी मो इरफान शर्फुद्दीनपुर के निवासी हैं.
इरफान ने पहले दावा किया कि वह 25 लाख रुपये लेकर मैठी स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहा था और अपराधियों ने रुपये से भरा बैग लूट लिया. लेकिन, बाद में पुलिस जांच में पता चला कि मो इरफान अहियापुर बाजार समिति में मछली का व्यवसाय करने वाले अपने मामा मो रहमत (सकरा थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी) से ढाई लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. एसएसपी मनोज कुमार ने भी बताया कि ढाई लाख रुपये की लूट हुई है.