मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा स्थित एसबीआई शाखा में 15 मिनट तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने सिर झुकाकर ग्राहकों का धन्यवाद किया, फिर जय हिंद-जय भारत बोल कर बैंक से भाग निकले. लूटपाट करने के दौरान अपराधी ग्राहकों से नहीं डरने की अपील कर रहे थे. वे बार-बार बोल रहे थे कि हम सभी बैंक लूटने आये हैं, बैंक लूटेंगे और चले जायेंगे.
आप लोग शांति से अपनी-अपनी जगह पर बैठ जाइये. लुटेरों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच रही होगी. सभी आपस में स्थानीय भाषा में बोलचाल कर रहे थे. भागने के दौरान दो बदमाशों का नकाब खुल गया, तो उसके साथियों ने तुरंत गमछा मुंह में लपेट दिया.
बैंककर्मियों से कर रहे थे गाली-गलौज व मारपीट : लुटेरे बैंक के अंदर ग्राहकों से सौम्य तरीके से बातचीत कर रहे थे. वहीं, बैंककर्मियों के कुछ भी बोलने पर उनके साथ गाली- गलौज व मारपीट शुरू कर देते थे. बदमाश बैंक के अंदर मौजूद मैनेजर दिलीप कुमार गोस्वामी, सर्विस मैनेजर पीके राज, कैशियर दिनेश कुमार व सीनियर असिस्टेंट सत्यम कुमार के साथ मारपीट व बदसलूकी किये. वहीं, महिला कर्मी खुशबू का मोबाइल छीन लिया.
सायरन बजाने का भी नहीं दिया मौका, ग्रिल खुले रखा : बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मैनेजर समेत सभी स्टाफ व ग्राहकों को बंधक बना लिया. बैंक का ग्रिल खुला छोड़ दिया. वहां, दो अपराधी पिस्टल लेकर खड़े हो गये. कोई ग्राहक बैंक में आता था, तो उसका हाथ खींचकर सीधे पिस्टल का भय दिखाकर कुर्सी पर बैठा देते थे. अपराधी इस तरह से बैंककर्मियों पर नजर रखे हुए थे कि उनको सायरन बजाने का भी मौका नहीं मिला.
बाइक के नंबर प्लेट पर लगा था स्टीकर :
लोगों ने बताया कि सभी अपराधी कच्ची- पक्की की ओर से आये थे. उन्होंने अपनी अपाचे बाइक के नंबर प्लेट पर ब्राउन कलर का स्टीकर चिपका रखा था. दूसरी पल्सर बाइक का भी नंबर प्लेट सादा था. वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बदमाश एक बाइक से कच्ची-पक्की की ओर व दूसरी बाइक से तीन अपराधी गोबरसही की ओर भाग निकले.
बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड : बैंक की सुरक्षा के लिए एसबीआई प्रबंधन ने सुरक्षा गार्ड नहीं रखा गया था. पुलिस ने इस बाबत जब मैनेजर से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की ओर से ही गार्ड रखने का प्रवधान नहीं है.
भीड़ दिखी तो गोली मारने की दी धमकी :
लूटपाट के दौरान बैंक से सटे टायर दुकान में बैठे लोगों की चहलकदमी देख बैंक के अंदर से एक बदमाश ने कहा कि अगर कोई पुलिस को सूचना देता है तो धर दो दो गोली.
हालांकि, ग्रिल के पास खड़े बदमाश ने उसको मना कर दिया. इसके बाद अपराधी लूटपाट करने के बाद टायर दुकान में घुसे बिना सीधे मौके से फरार हो गये. टायर दुकान के मालिक के मकान में ही बैंक शाखा स्थित है.