29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गैंग ने बेटी की शादी के लिए निकाले गये 40 हजार रुपये छीना

मुजफ्फरपुर : शहर के मेहदी हसन चौक पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये छीन लिये. पीड़ित शोर मचाते अपराधियों के पीछे दौड़े, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी ब्रह्मपुरा थाना के सामने से भाग गये. इस बाबत पीड़ित शोएब अहमद खान […]

मुजफ्फरपुर : शहर के मेहदी हसन चौक पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये छीन लिये. पीड़ित शोर मचाते अपराधियों के पीछे दौड़े, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी ब्रह्मपुरा थाना के सामने से भाग गये. इस बाबत पीड़ित शोएब अहमद खान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह विदेश में निजी कंपनी में नौकरी करते थे. रिटायर्ड होने के बाद ब्रह्मपुरा में मकान बनाकर रहते है.

उनकी बेटी की शादी तीन अक्तूबर को होने वाली है. शादी में खर्च के लिए उन्हें रुपये की आवश्यकता थी. गोला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से उन्होंने रुपये की निकासी की थी. इसके बाद रुपये को झोला में रख कर वह ऑटो से घर लौट रहे थे. मेंहदी हसन चौक पर ऑटो से उतर कर उन्होंने चालक को पैसे दिये. इसके बाद वह पैदल ही घर जाने लगे.

घर वाले रास्ते की तरफ मुड़े ही थे, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक से दोनों बदमाश तेजी से आये और झपट्टा मारकर हाथ में रखे रुपये से भरे झोला को छीन लिया. इसके बाद वह फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें