मुजफ्फरपुर : आधार कार्ड में नाम व पता को बदलना अब महंगा हो गया है. आधार बनाना नि:शुल्क है, लेकिन बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 30 रुपये के बदले अब 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा पता, मोबाइल नंबर आदि बदलने के लिए भी 30 की जगह 50 रुपये देने होंगे.
हालांकि, पांच से 15 साल के बच्चे के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नि:शुल्क रखा गया है. ग्रामीण विकास विभाग एवं यूआइडीएआइ ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. जिसकी जानकारी नगर निगम में आधार बनाने वाले काउंटर पर चिपकायी गयी है. फिलहाल तकनीकी असुविधा के कारण 24 सितंबर तक आधार कार्ड के लिए पंजीयन भी नहीं हो सकेगा.