मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल रैक प्वॉइंट पर रविवार की देर शाम अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने रक्सौल के गिट्टी व्यवसायी सैफुल्लाह के मुंशी नुरुल बशर उर्फ टिप्पू को गोली मार दी. मुंशी के हाथ में दो गोली लगी है. जख्मी मुंशी पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा का रहनेवाला बताया जा रहा है. इस दौरान अपराधियों ने मुंशी के हाथ से एक बैग भी लूट लिया.
Advertisement
महवल रैक प्वॉइंट पर व्यवसायी के मुंशी को मारी गोली, बैग लूटा
मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल रैक प्वॉइंट पर रविवार की देर शाम अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने रक्सौल के गिट्टी व्यवसायी सैफुल्लाह के मुंशी नुरुल बशर उर्फ टिप्पू को गोली मार दी. मुंशी के हाथ में दो गोली लगी है. जख्मी मुंशी पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा का रहनेवाला बताया जा रहा है. […]
मौके पर मौजूद ट्रक के एक चालक के पास से दस हजार नगदी, लाइसेंस और एटीएम कार्ड भी लूट लिया. बताया जा रहा है कि मुंशी से बैग में मोटी रकम थी. हालांकि बैग में कितनी राशि थी, इसका खुलासा नही हो पाया है. जख्मी मुंशी को बैरिया के मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपराधियों को घेरने की कोशिश
भाग रहे अपराधियों को महवल के ही दिनेश पटेल ने रोकने का प्रयास किया तो पिस्टल के बट से मारकर उसे भी जख्मी कर दिया. तीनों अपराधी ने हाफ पैंट व टी शर्ट पहन तखा था. तीनों के टी शर्ट एक ही कलर और डिजाइन के थे. घटना के बाद डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने छानबीन की. मौके से पिस्टल की गोली मिली है.
स्टॉल के पास खड़ा था मुंशी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुंशी नुरुल बशर उर्फ टिप्पू अपने गिट्टी के स्टॉल पर खड़ा था. उसके स्टॉल पर गिट्टी लोडिंग के लिए एक ट्रक खड़ा था. जिसके चालक भी वहीं मौजूद थे. तभी अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मुंशी के कनपट्टी में पिस्टल भिड़ा कर रुपये मांगने लगे. मुंशी ने विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
लूट के दौरान मुंशी को गोली मारी गयी है. मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. लूटी गयी राशि का खुलासा नहीं हो पाया है.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement