लोगों का गुस्सा देख कमिश्नरी कार्यालय में गाड़ी के साथ घुसे
Advertisement
चालान काट रहे एमवीआई ने सीट बेल्ट नहीं लगायी, तो भड़के लोगों ने घेर लिया
लोगों का गुस्सा देख कमिश्नरी कार्यालय में गाड़ी के साथ घुसे मुजफ्फरपुर : कमिश्नरी गेट के सामने उस समय अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी, जब लोगों ने चालान काट रहे एमवीआई को खदेड़ना शुरू कर दिया. गुस्साये लोग एमवीआई को पकड़ने की कोशिश करने लगे. भीड़ को अनियंत्रित देख एमवीआई दिव्य प्रकाश कमिश्नरी कैंपस में […]
मुजफ्फरपुर : कमिश्नरी गेट के सामने उस समय अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी, जब लोगों ने चालान काट रहे एमवीआई को खदेड़ना शुरू कर दिया. गुस्साये लोग एमवीआई को पकड़ने की कोशिश करने लगे. भीड़ को अनियंत्रित देख एमवीआई दिव्य प्रकाश कमिश्नरी कैंपस में गाड़ी के साथ घुस गये, तो लोग वापस हो गये.
दरअसल, एमवीआई दलबल के साथ कमिश्नरी गेट के सामने रोड हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच कर रहे थे. इसी बीच पास के मोहल्ले के कुछ लड़के जत्था में पहुंचे और एमवीआई से उलझने लगे. इसी बीच दो लोग जिनकी बाइक जब्त थी, उन्होंने कहा कि एमवीआई ने सीट बेल्ट नहीं पहना है, इसे रोको इसका भी चालान कटेगा. इसके बाद उनकी गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन चालक ने अंदर से गेट को लॉक कर दिया और कमिश्नरी कैंपस में गाड़ी घुसा दी. इसके बाद लोग वापस लौट गये.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे बाइक सवार साजन शक्ति का तीन दिन के अं’र 14,000 रुपये जुर्माना भरा. 11 सितंबर को अखाड़ाघाट पुल के पास 13,000 रुपये जुर्माना हुआ और शुक्रवार को लाइसेंस बनवाने जा रहे थे, तो हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार रुपये जुर्माना भरा. जब युवक से पूछा गया कि पहले चालान कटा उसके बाद भी हेलमेट नहीं पहना, तो युवक ने कहा कि ऑनलाइन ऑर्डर कर रखा है, परसों चालान हुआ था तो आज लाइसेंस बनवाने जा रहे थे. वहीं पावर बाइक पर सवार युवक मोबाइल से बात कर रहा था, चेकिंग देख मोबाइल हाथ में पकड़ बाइक की स्पीड बढ़ा दी जिसे सिपाही से खदेड़ कर पकड़ा. जाते समय युवक ने देख लेने की बात कही.
इसी तरह जांच के दौरान एक दारोगा बिना हेलमेट वहां से मुस्कराते हुए निकल गये, लेकिन सिपाही ने उन्हें रोकने तक की जहमत नहीं उठायी. इसको लेकर लोगों में आक्रोश था. एक नाबालिग को जांच के दौरान पकड़ा गया, तो बस्ती से कई महिलाएं आ गयीं और शोर मचाते हुए इमरजेंसी की बात कह कर युवक को छुड़ाकर ले गयीं. एमवीआई दिव्य प्रकाश व इंफोरसमेंट ऑफिसर ने 14 लोगों से 14,000 जुर्माना वसूला. वहीं 15 लोगों ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो लाल चालान थमाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement