मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में कार्टन कारोबारी जितेंद्र दास की गुरुवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शव उसके कमरे में बिछावन पर पड़ा मिला है. घटना के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था. कमरे मेें लगा होम थियेटर ऑन था. गोली उसके सिर में मारी गयी है. कमरे के अंदर एक प्लेट में चिकेन का टुकड़ा, एक खोखा व शराब की बोतल का ढक्कन भी मिला है.
उसने हाफ पैंट व गंजी पहन रखा था. पुलिस का कहना है कि वह अकेले ही मकान में रहता था. उसका पत्नी रोमा टंडन से विवाद चल रहा था. तीन साल से दोनों अलग रह रहे थे. हालांकि रोमा ने ही अगल बगल के लोगों और पास के लॉज में जाकर घटना की जानकारी लोगों को दी.