18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों व पुलिस के बीच गोलीबारी, दस गिरफ्तार

मोतीपुर :बरुराज थाना क्षेत्र के नारवारा गांव में सोमवार की रात शराब की खेप को जब्त करने पहुंची कथैया पुलिस व शराब तस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. दोनों तरफ से करीब 25 राउंड से अधिक गोलीबारी की गयी. इसमें कथैया थानेदार सुनील कुमार बाल- बाल बच गये. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दस […]

मोतीपुर :बरुराज थाना क्षेत्र के नारवारा गांव में सोमवार की रात शराब की खेप को जब्त करने पहुंची कथैया पुलिस व शराब तस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. दोनों तरफ से करीब 25 राउंड से अधिक गोलीबारी की गयी. इसमें कथैया थानेदार सुनील कुमार बाल- बाल बच गये. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दस शराब तस्करों को दबोच लिया.

इस दौरान दो स्काॅर्पियो, एक वैगन आर, चार बाइक और तीन पिकअपगाड़ी व छह मोबाइल भी जब्त की गयी. सभी गाड़ियों पर लदे कार्टन से 3245 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त वहनों के मालिकों का सत्यापन कराया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों के अपराधिक इतिहास का भी पुलिस पता लगा रही है.
शराब की खेप ठिकाने लगाने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
कथैया पुलिस को सूचना मिली थी कि मोतिहारी के बॉर्डर इलाके से शराब की बड़ी खेप तस्कर बरुराज के नारवारा बिरबालिया में शिफ्ट करने वाले हैं. इसकी सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक को दी और छापेमारी के लिए निकले. रात करीब 12 बजे शराब की खेप लेकर गाड़ियों का काफिला नारवारा पोखर के समीप पहुंचा. वहां पहले से कई तस्कर खड़े थे. जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद थानाध्यक्ष और सशस्त्रबलों ने जवाबी फायरिंग शुरू की.
इनकी हुई गिरफ्तारी
कुढ़नी थाना क्षेत्र के चारकोठिया निवासी प्रवीण कुमार सहनी, दशरथ सहनी बरुराज थाना क्षेत्र के नारवारा निवासी ललन सिंह, भोला सिंह, शशि कुमार, अभय कुमार सिंह राठौर करजा थाना क्षेत्र के फंदा निवासी रामप्रवेश भगत, सुमित कुमार, कुढ़नी कमतौल के ललित पासवान, बरुराज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी पवन कुमार साह शामिल हैं.
ये गाड़ियां जब्त
दो स्काॅर्पियो, वेगन आर कार, पिकअप वैन, चार बाइक भी बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें