मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली दो अति महत्वपूर्ण ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस में ओबीएचएस (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग) सेवा बंद हो गयी है. दोनों ट्रेनों की ओबीएचएस सेवा देने वाली कंपनी को परफॉरमेंस नोटिस दिया गया है. जिसके बाद कंपनी ने काम बंद कर दिया है. विगत दस दिनों से इन दोनों ट्रेनों में यात्रा के दौरान साफ सफाई बंद है.
Advertisement
कंपनी को नोटिस के बाद सप्तक्रांति आैर यशवंतपुर एक्सप्रेस में साफ सफाई बंद
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली दो अति महत्वपूर्ण ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस में ओबीएचएस (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग) सेवा बंद हो गयी है. दोनों ट्रेनों की ओबीएचएस सेवा देने वाली कंपनी को परफॉरमेंस नोटिस दिया गया है. जिसके बाद कंपनी ने काम बंद कर दिया है. विगत दस दिनों से इन […]
सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन आनंद विहार को जाती है, जबकि यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को जंक्शन से खुलती है. ओबीएचएस सेवा बंद होने के बाद कोचिंग डिपो से मात्र एक कर्मचारी केवल एसी बोगी की साफ सफाई के लिए इन दोनों ट्रेनों में जाते है.
सप्तक्रांति के स्लीपर कोच के यात्री बिना साफ सफाई के ही यात्रा करने को मजबूर है. चार दिन पहले पूर्व मध्य रेल के सीएमई कोचिंग डिपो पहुंच कर पूरे स्थिति की जानकारी भी ली थी.
क्या है ओबीएचएस : रेल में सफर के दौरान अगर आपको कोच में गंदगी नजर आती है तो बस आपको एसएमएस करना है. मैसेज मिलते ही थोड़ी देर में सफाई कर्मी आपके कोच में आकर सफाई करेंगे.इसको ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग का नाम दिया गया है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस में ओबीएचएस के एक दर्जन से अधिक स्टाफ आनंद विहार को जाते थे.
मिल चुका है आइएसओ का दर्जा : 2002 में मुजफ्फरपुर से शुरू हुई सप्तक्रांति एक्सप्रेस को बेहतर साफ सफाई और परिचालन को लेकर आइएसओ का दर्जा भी मिल चुका है.2010 में यह ट्रेन नईदिल्ली की जगह आनंद विहार के लिए चलने लगी थी.
पहली बार जून 2012 में सर्टिफिकेट मिला था. इसके बाद ट्रेन की स्थिति सुधर गयी थी. एसी बोगी में शिकायत व यात्री सुझाव रजिस्टर, मैगजीन बैग, बोतल होल्डर, खूशबूदार परफ्यूम, ऑटो जेनरेटर, डिजिटल घड़ी, पॉलीग्राम मैट सहित कई सुविधाएं यात्रियों को मिलने लगी थी. लेकिन इधर कुछ साल पूर्व बेहतर रख रखाव नहीं होने के कारण आइएसओ का दर्जा भी छिन चुका है.
आनंद विहार जाने के दौरान ट्रेनों के स्लीपर कोच में नहीं होती है साफ सफाई
ओबीएचएस का ठेका लेने वाली कंपनी को मिल चुका है परफॉरमेंस नोटिस
डिपो का एक स्टाफ सफाई के लिए एसी कोच में रहता है माैजूद
रोजाना एक हजार से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
अतिरिक्त एसी थ्री कोच के साथ रवाना हुई पवन एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर . रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस में वतानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच को स्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है, जबकि एक कोच स्लीपर का कम कर दिया गया है.
कुल कोच की संख्या को बरकरार रखा गया है. इसके बाद से अब पवन एक्सप्रेस में एसी थ्री के कुल तीन कोच होंगे. वहीं स्लीपर के कोच की संख्या 12 हो जायेगी. यह बदलाव सेंट्रल रेलवे की ओर से किया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल नये कंपोजिशन के साथ ट्रेन को 22 अगस्त से रवाना किया गया है.
यह बढ़ोतरी स्थायी रूप से की गयी है.
छह सितंबर तक बदले रूट से चलेंगी लिच्छवी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें : वाराणसी-इलाहाबाद रेलखंड स्थित हरदत्तपुर व कछवा रोड स्टेशनों के बीच 24 अगस्त से 31 अगस्त और 1 सितंबर से पांच सितंबर तक एनआई कार्य किया जायेगा. इस वजह से रेलखंड होकर गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार की 15 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित किया जा रहा है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं.
30, 31 अगस्त व दो सितंबर को गाड़ी संख्या 12562 नयी दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दो सितंबर को गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-दरभंगा पवन एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी व 28 अगस्त से पांच सितंबर तक गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस व 29 अगस्त से छह सितंबर तक गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस को वाया इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी.
बिजली बंद होने से रुकी जनसेवा एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार की रात करीब 9.15 बजे अचानक प्लेटफॉर्म के उपर से गुजरी हाइटेंशन तार की बिजली कट गयी. इस दौरान भागलपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पैनल के समीप ही रुक गयी. पांच मिनट बाद बिजली आ गयी.
सवा दो घंटे के ब्लॉक से परिचालन प्रभावित
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के रामदयालु स्टेशन के पास ट्रैक मेंटेनेंस के लिए सुबह 11.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे ब्लॉक लिया गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वैशाली, मौर्य, ग्वालियर मेल, आम्रपाली सहित कई ट्रेनों विलंब से चलीं.
परिचालन विभाग ने बताया कि ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया गया है.
मेमू ट्रेन में पंखा नहीं चलने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली मेमू ट्रेन की कई बोगी में पंखा बंद होने पर यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बावजूद बोगी में पंखा नहीं चलाया गया. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. यात्रियों ने बताया कि कई बोगियों में पंखा नहीं चल रहा है. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार का भी पंखा नहीं चलने पर यात्रियों ने हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement